Nothing Buds And Neckband Launch: Nothing  CMF Buds और Neckband Pro भारत में हुए लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबुकछ

CMF Buds by Nothing और CMF Neckband Pro by Nothing को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनकी कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है. इसके फीचर्स क्या हैं और इसकी कीमत क्या है चलिए जानते हैं. 

India Daily Live

Nothing Buds And Neckband Launch: Nothing ने भारत में अपनी CMF ब्रांड के तहत दो एक्सेसरीज लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने CMF Buds और Neckband Pro ईयरफोन लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है. इन्हें उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बजट रेंज में क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं. ये लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और ANC फीचर के साथ आते हैं. चलिए जानते हैं इनकी कीमत से फीचर्स तक सबकुछ. 

Nothing  CMF Buds और Neckband Pro की कीमत: CMF Buds by Nothing की कीमत 2,499 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, क्रोमा और विजय सेल्स से 8 मार्च से खरीदा जा सकेगा. इस दिन सेल दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी. शुरुआती दौर में इसे 2,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा. CMF Neckband Pro by Nothing की कीमत 1,999 रुपये है. इसे 11 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. इंट्रॉडक्ट्री ऑफर के तहत इसे 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 6 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. 

Nothing CMF Buds और Neckband Pro की कीमत:
CMF Buds में 4 एचडी माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. साथ ही क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड नॉइस रिडक्शन एल्गोरिदम जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे कॉल क्वालिटी अच्छी मिलेगी. इसमें 12.4mm बायो-फाइबर ड्राइवर और अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है. सिंगल चार्ज में यह 8 घंटे तक का प्लेबैक देता है. चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी लाइफ 35.5 घंटे तक हो जाती है. 10 मिनट के चार्ज में इसकी बैटरी 6.5 घंटे तक साथ दे सकती है. यह वायरलेस ईयरबड्स डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर में आते हैं. 

Neckband Pro की बात करें तो इसमें हाइब्रिड ANC टेक्नोलॉजी दी गई है. यह 50dB तक नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. इसमें 13.6mm कॉम्पोजिट ड्राइवर दिए गए हैं. साथ ही अल्ट्रा-बास टेक्नोलॉजी 2.0 और स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट दिया गया है. यह IP55 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह वॉटर, स्वेट और डस्ट रेस्सिटेंट हो जाता है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 37 घंटे तक चल सकती है. यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. दोनों डिवाइसेज Nothing X ऐप के साथ कंपेटिबल हैं. इनमें लो लैग मोड और फाइंड माइ ईयरबड्स फीचर दिए गए हैं. यह गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर दिया गया है.