8000 रुपये से कम में लॉन्च हुए Noise Master Buds, जानें फीचर्स

Noise Master Buds को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत करीब 8,000 रुपये है. इन बड्स में क्या-क्या दिया गया है, चलिए जानते हैं.

Noise

Noise Master Buds India Launch: डॉमेस्टिक ब्रांड Noise ने हाल ही में अपने प्रीमियम मास्टर सीरीज ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें Noise Master Buds नाम दिया गया है. नए TWS में बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Sound by Bose तकनीक शामिल है. साथ ही यह एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), स्पैटियल ऑडियो और हाई-डेफिनिशन ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ आता है जो इसे प्रीमियम TWS मार्केट में एक मजबूत कॉम्पेटीटर बनाता है. 

Noise Master Buds की कीमत और उपलब्धता: इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसे तीन कलर ऑनिक्स, टाइपटेनियम और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे आधिकारिक Noise वेबसाइट, अमेजन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर जैसे कि Reliance Digital, Croma और Vijay Sales से खरीदा जा सकेगा. 

Noise Master Buds के फीचर्स:

  • प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस: इसमें हाई क्वालिटी वाले पीक और टाइटेनियम मैटीरियल से बने 12.4mm ड्राइवर दिए गए हैं.

  • एडवांस्ड नॉइज कैंसलेशन: बेहतरीन साउंड आइसोलेशन के लिए 49dB तक एडेप्टिव ANC की सुविधा है. 

  • हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट: हाई-फिडेलिटी साउंड के लिए LHDC कोडेक को सपोर्ट करता है. 

  • स्पैटियल ऑडियो और कनेक्टिविटी: स्पैटियल ऑडियो, Google फास्ट पेयर और ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है. 

  • गेमिंग के लिए तैयार: आसान गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड दिया गया है. 

  • ब्लूटूथ 5.3: स्टेबल और आसानी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है. प्रीमियम फीचर्स और बोस-ट्यून्ड साउंड के साथ, नॉइज मास्टर बड्स का टारगेट किफायती कीमत पर हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस मिलेगा.