बड़ा फैसला! अब कॉल आने पर नहीं दिखेगी कॉलर आईडी, टेलिकॉम कंपनियों को मिली साल की सबसे बड़ी राहत

New Telecom Bill: इस साल की शुरुआत में ट्राई ने CNAP (कॉलर नेम प्रजेंटेशन) को जरूरी करने की बात कही थी. यह नियम बिल में पहले मौजूद था. लेकिन अब इसे हटा लिया गया है.

New Telecom Bill: टेलिकॉम बिल 2023 में टेलिकॉम कंपनियों को राहत दे दी गई है. बता दें कि अभी तक जब भी यूजर के पास कॉल आता था तो उनकी स्क्रीन पर कॉलर का नाम दिखाई देता था. लेकिन नए बिल के आने के बाद इस सुविधा को बिल से हटा दिया गा है. यानी कि अब जब भी आपके पास कॉल आएगी तो उस नंबर की कॉलर आईडी आपको दिखाई नहीं देगी. 

इस साल की शुरुआत में ट्राई ने CNAP (कॉलर नेम प्रजेंटेशन) को जरूरी करने की बात कही थी. यह नियम बिल में पहले मौजूद था. लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. यह टेलिकॉम कंपनियों के लिए तो राहत हो सकती है लेकिन यूजर्स के लिए नहीं. क्योंकि कॉलर आईडी के जरिए ही यूजर्स क यह पता चलता था कि उन्हें कॉल कर कौन रहा है. बता दें कि नया बिल पास हो गया है. 

टेलीकॉम कंपनियों का विरोध
जब कॉलर आईडी को बिल में रखा गया था तब टेलिकॉम कंपनियों ने इसका विरोध किया था. इस फीचर को हटाने का कारण डाटा ब्रीच और प्राइवेसी को देखते हुए हटाया गया है. इससे कंपनियों को राहत मिली है क्योंकि इससे कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट देनी पड़ती थी. 

CNAP फीचर की बात करें तो इस फीचर के जरिए कॉल फ्लो में बदलाव होता था. ज्यादा लंबी कॉल सेटअप करने से क्वालिटी पर प्रभाव पड़ता था. 

Truecaller को भी फायदा
बता दें कि सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों को ही नहीं बल्कि Truecaller को भी काफी फायदा होगा. अगर इस सर्विस को लागू किया जाता तो किसी भी यूजर को ट्रूकॉलर की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में ट्रूकॉलर का बिजनेस कम हो जाता है.