menu-icon
India Daily

नया स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान? इन चीजों का रखें खास ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान 

Smartphone Buying Tips: यदि आप भी ऐसे लोगों में आते हैं जो अपना फोन बहुत जल्दी बदलते हैं या नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. यदि हां तो आपको नीचे बताई जा रही कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. ऐसा न करने पर आपको खासा नुकसान हो सकता है. 

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Smartphone

Smartphone Buying Tips: भारत का स्मार्टफोन बाजार चीन के बाद सबसे बड़ा है. भारत में लोग एक साल बाद अपना स्मार्टफोन चेंज कर देते हैं. यदि आप भी ऐसे लोगों में आते हैं जो अपना फोन बहुत जल्दी बदलते हैं या नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. यदि हां तो आपको नीचे बताई जा रही कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. ऐसा न करने पर आपको खासा नुकसान हो सकता है. 

परफॉर्मेंस पर दें ध्यान 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नया फोन खरीदने वाले 76 फीसदी लोग फोन की परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए फोन की खरीददारी करते हैं. नया फोन परचेज करते समय उसमें यूज होने वाले चिप के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें. इसमें क्लाक स्पीड, कनेक्टिविटी,कैमरा, को चेक करें. इसके अलावा उसका ग्राफिक्स भी देखें.  यदि आप नया फोन गेमिंग के पर्पज से खरीद रहे हैं तो आपका खासा ध्यान उसके चिपसेट और ग्राफिक्स पर होना चाहिए. 


कैसा है कैमरा 

आज के समय में फोन के साथ अच्छे कैमरे का होना बेहद  जरूरी है.  सस्ते स्मार्टफोन में भी आजकल अच्छे कैमरे मिल रहे हैं. कम-से-कम 48 मेगापिक्सल रियर लेंस वाले स्मार्टफोन को प्रॉयोरिटी दें. यह भी चेक करें कि फोन में पोट्रेट लेंस है या नहीं है इस पर भी ध्यान दें. यह खासा जरूरी है. 

बैटरी कैपसिटी पर फोकस 

स्मार्टफोन परचेज करते समय अच्छी क्षमता वाली बैटरी पर ध्यान दें. कम से कम 5000 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को प्राथमिकता दें. 

फास्ट चार्जिंग और चार्जर 

प्रमुख मोबाइल फोन कंपनियां अपने फोन के साथ चार्जर नहीं दे रही हैं. यदि आप अलग से चार्जर खरीदने में सक्षम है तब तो कोई बात नहीं. लेकिन सलाह यह है कि ऐसे फोन को प्राथमिकता से चुनें जिसमें आपको चार्जर भी मिले. 


5जी कनेक्टिविटी

फिलहाल अब 5जी का जमाना है. ऐसे में 4जी फोन खरीदने का कोई मतलब नहीं बनता है. यदि आप भी नया फोन खरीद रहे हैं तो इसका बात का ध्यान रखें कि उसमें 5जी नेटवर्क का सपोर्ट हो.