Network Coverage Map: फोन से ही देखें कहां मिलेगा नेटवर्क, टेलिकॉम कंपनियां ला रही नया फीचर

Network Coverage Map: भारत में नेटवर्क कवरेज की समस्या को हल करने के लिए TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने मोबाइल एप्स पर 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क कवरेज को अलग-अलग रंगों में दिखाएं. इससे यूजर्स को यह आसानी से पता चलेगा कि किस लोकेशन पर कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है और कहां नो कवरेज एरिया है.

Freepik
Shilpa Srivastava

Network Coverage Map: भारत में अब भी कई क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज की समस्या रहती है, जिससे लोग सही नेटवर्क सिग्नल के लिए परेशान रहते हैं. कभी-कभी हमें यह भी नहीं पता होता कि जिस जगह हम शिफ्ट हो रहे हैं, वहां नेटवर्क कवरेज ठीक नहीं होगा. लेकिन अब टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने मोबाइल एप्स पर नेटवर्क कवरेज की पूरी जानकारी प्रदान करें, जिससे यूजर्स को यह आसानी से पता चल सके कि किस स्थान पर कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है.

TRAI के निर्देशों के अनुसार, सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क कवरेज को 2G, 3G, 4G और 5G तकनीकों के अनुसार एक कलर स्कीम के तहत दिखाया जाएगा. इसका मतलब है कि हर नेटवर्क को एक अलग कलर में दिखाया जाएगा, जिससे यूजर आसानी से पहचान सकें कि किस जगह पर कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है. अगर किसी एरिया में सिग्नल स्ट्रेंथ निर्धारित सीमा से कम है, तो उसे नो कवरेज एरिया के रूप में दिखाया जाएगा.

इसके साथ ही, कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर कवरेज मैप को उपलब्ध कराना होगा. वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड कवरेज मैप का ऑप्शन होना अनिवार्य होगा, जिससे यूजर इसे एक क्लिक में देख सकें. इस कवरेज मैप में सड़कें, गांव, जिला और राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की लिमिटेशन्स और लोकेशन्स के नाम भी दिखाए जाएंगे. 

कवरेज मैप में यूजर्स को अलग-अलग तकनीकों (जैसे 2G, 3G, 4G, 5G) की कवरेज देखने का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही इंटीग्रेटेड कवरेज मैप भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा, यूजर अपने इलाके का नाम या लैटीट्यूड और लॉन्गीट्यूड के जरिए अपनी लोकेशन को भी सर्च कर सकते हैं. मैप में लीजेंड का भी ऑप्शन होगा. 

इस तरह से, TRAI के इस नए आदेश से अब यूजर्स को नेटवर्क कवरेज के बारे में पहले से जानकारी मिल जाएगी, जिससे वे आसानी से अपनी लोकेशन तय कर सकेंगे और किसी भी प्रकार की नेटवर्क समस्या से बच सकेंगे.