menu-icon
India Daily

Netflix की सरकार को खुली चुनौती, कहा - स्ट्रीमिंग टैक्स लगाया तो सब्सक्रिप्शन कर देंगे महंगा

CMSC की रिपोर्ट ने 18 महीने की जांच के बाद स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री पर कई पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें टैक्स क्रेडिट्स और ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए फंडिंग भी शामिल थीं, लेकिन स्ट्रीमिंग लेवी पर ही सबसे ज्यादा विवाद हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Netflix warns of United Kingdom if government imposes streaming tax subscription price hike
Courtesy: Social Media

Netflix ने में ब्रिटेन सरकार को एक कड़ी चेतावनी दी है. कंपनी ने कहा है कि यदि सरकार द्वारा प्रस्तावित स्ट्रीमिंग लेवी लागू किया गया, तो उसे अपनी सब्सक्रिप्शन कीमतों को बढ़ाना होगा. यह चेतावनी उस समय आई है जब कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स कमेटी (CMSC) ने स्ट्रीमिंग कंपनियों की यूके में सब्सक्राइबर से मिलने वाली आय पर 5 प्रतिशत की लेवी लगाने का सुझाव दिया है.

लेवी का उद्देश्य और Netflix का विरोध

CMSC का कहना है कि यह अतिरिक्त शुल्क उद्योग की मदद के लिए लगाया जाएगा, लेकिन Netflix ने इस प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया है. कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से न केवल सब्सक्राइबरों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, बल्कि यह उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को भी कमजोर करेगा. Netflix का तर्क है कि इस कदम से कंपनी के लिए वैश्विक बाजार में निवेश करने और जोखिम उठाने की क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

सरकार की नीति पर सवाल

CMSC की रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर स्ट्रीमिंग कंपनियां इस प्रस्ताव को एक साल के भीतर स्वीकार नहीं करती हैं, तो सरकार को इस लेवी को लागू कर देना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो Netflix ने स्पष्ट किया है कि इस अतिरिक्त लागत का बोझ अंततः उसके ग्राहकों पर डाल दिया जाएगा. हालांकि, फिलहाल ऐसा लगता नहीं है कि यह लेवी जल्द ही लागू होगी. ब्रिटेन सरकार इस कदम को उठाने में संकोच कर सकती है, खासकर अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव के चलते.

Netflix का कहना है कि यूके उनके लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्शन हब है, जो उत्तर अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा है, और कंपनी चाहती है कि यह स्थिति बनी रहे. इसके अलावा, Netflix का योगदान यूके के क्रिएटिव इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण है. कंपनी के लोकल प्रोडक्शन, जैसे कि “Adolescence” ने यूके में काफी सराहना पाई है, और अब इसके दूसरे सीज़न पर काम चल रहा है.

दूसरी स्ट्रीमिंग कंपनियों का भी विरोध

Netflix के अलावा, अन्य स्ट्रीमिंग कंपनियां भी इस लेवी के खिलाफ हैं. कोबा (Association for Commercial Broadcasters and On-Demand Services) के तहत कई कंपनियों ने इस प्रस्ताव को नकारा है. इन कंपनियों का मानना है कि इस तरह का कदम उनके लिए समस्याएं पैदा करेगा और उनके UK ब्रॉडकास्टर्स के साथ साझेदारी पर असर डालेगा.