MWC 2025: एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tecno Camon 40 Series, जानें कीमत से फीचर्स तक

Tecno ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपने Camon 40 सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए. इस लाइनअप में Tecno Camon 40, Camon 40 Pro, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G शामिल हैं.

Tecno

MWC 2025: Tecno ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपने Camon 40 सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए. इस लाइनअप में Tecno Camon 40, Camon 40 Pro, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G शामिल हैं. फोन नए वन-टैप बटन और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये सभी Tecno AI से लैस हैं, जिसमें कई AI सपोर्टेड इमेजिंग और प्रोडक्टिव सर्विसेज शामिल हैं.

Tecno Camon 40 सीरीज की डिटेल्स: कंपनी ने पुष्टि कर कहा है कि Tecno Camon 40 सीरीज के फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस हैं. Tecno Camon 40 प्रीमियर 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट एआई SoC पर काम करते हैं. यह पहला फोन है जो इस चिपसेट के साथ आया है. यह सीरीज 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करती है.

ये हैं नई सीरीज के धांसू फीचर्स:

Tecno Camon 40 Premier 5G, Camon 40 Pro और Camon 40 Pro 5G हैंडसेट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग उपलब्ध कराई गई है. साथ ही ये TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन से लैस है. Tecno Camon 40 सीरीज के सभी वेरिएंट में एमोलेड डिस्प्ले हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ स्टीरियो ड्यूल स्पीकर यूनिट भी देते हैं. टॉप-ऑफ-द-लाइन प्रीमियर 5G वेरिएंट में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी है. 

सभी हैंडसेट 50 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर से लैस हैं. वन-टैप बटन को AI-सपोर्टेड फ्लैशस्नैप मोड के साथ जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स बिना किसी देरी के तुरंत फोटोज ले सकते हैं. Tecno Camon 40 Premier 5G, स्वान-नेक कर्व डिजाइन के साथ, 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-701 सेंसर के साथ आता है. इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है.

Tecno Camon 40 सीरीज के फोन में AI फीचर में AI इरेजर 2.0, AIGC पोर्ट्रेट 2.0, AI परफेक्ट फेस, AI शार्पनेस प्लस, AI इमेज एक्सटेंडर, यूनिवर्सल टोन, AI राइटिंग और AI ट्रांसलेट शामिल हैं. कहा जाता है कि Ella AI असिस्टेंट शेड्यूलिंग, नेविगेशन और इमेज रिकग्निशन में यूजर की मदद करता है. हैंडसेट Google के सर्किल टू सर्च फीचर और कॉल ट्रांसलेशन समेत कॉल समरी टूल के साथ AI कॉल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं.