menu-icon
India Daily

MWC 2024: Nothing से Sony तक कई कंपनियां लॉन्च करेंगी दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

MWC 2024 शुरू हो चुका है और कई फोन्स को लॉन्च कर भी दिया गया है. वहीं, कुछ फोन्स लाइन अप में हैं और जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
MWC 2024

MWC 2024: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट है जो 26 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi, Nothing, Honor जैसी कंपनियां अपने नए फोन्स लॉन्च करेंगी. अगर आप भी MWC 2024 के लिए एक्साइटेड है तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान कौन-कौन से फोन्स लॉन्च हो सकते हैं. 

Nothing Phone 2a: इस फोन को MWC में लॉन्च किया जा सकता है. इसके बाद भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा. 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 50 मेगापिक्सल का पहला और 50 मेगापिक्सल का ही दूसरा सेंसर दिया गया होगा. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद होगा. फोन 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है. इसमें Android 14 पर आधारित NothingOS 2.5.2 दिया जा सकता है. 

Tecno Phantom V2 Fold: फोन में 7.85 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन में एंड्रॉइड 14 दिया जा सकता है. 

Tecno Pova 6 Pro: फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन में एंड्रॉइड 14 दिया जा सकता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

Sony Xperia 1 VI: यह कंपनी का लेटेस्ट हाई-एंड फोन होगा. लीक्स के अनुसार, फोन में 48 मेगापिक्सल का पहला सेंसर दिया जा सकता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकात है. इसमें एडवांस कैमरा एप्लीकेशन भी दिया जा सकता है.