Google अकाउंट को सेफ रखने के लिए तुरंत करें ये सेटिंग, देरी पर पछताएंगे

Google Account Safety: पासकी एक सुरक्षा फीचर है. यह आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए नया तरीका है. इसमें आप बिना पासवर्ड, ओटीपी का यूज किए बिना अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.

Google Account Safety: आज के दौर में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. इसके लिए आपका गूगल अकाउंट भी होगा. ऐसे में आपने पासकी Passkey के बारे में जरूर ही सुना होगा. जिन्हें इसके बारे में नहीं पता है उन्हें बता दें कि यह सिक्योरिटी फीचर है जो लगभग हर कंपनी अपने अकाउंट के साथ यूजर्स को प्रोवाइड करा रही है. 


क्या है पासकी (Passkey)? 

आपको बता दें कि पासकी एक सुरक्षा फीचर है. यह आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए नया तरीका है. इसमें आप बिना पासवर्ड, ओटीपी का यूज किए बिना अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अकाउंट की सेफ्टी बढ़ जाती है. हालांकि गूगल ने फिलहाल इसे अकाउंट लॉग इन के लिए डीफॉल्ट नहीं किया है. 

इस तरह ऑन करें यह फीचर 

अपने गूगल अकाउंट के लिए पासकी को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप गूगल अकाउंट में जाएं और सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पासकी के विकल्प पर क्लिक करें. यदि आप पहली बार इसे एक्सप्लोर कर रहे हैं तो Use Passkey के ऑप्शन पर क्लिक करें और मोबाइल फिंगरप्रिंट डालकर इसे कंफर्म करें. अगली बार जब भी आप मोबाइल में गूगल अकाउंट को ओपेन करेंगे तो आप बगैर पासवर्ड डाले बिना Passkey की हेल्प से लाग इन कर सकेंगे.


क्या होगा फायदा 

पासकी को ऑन रखने से आपको यह फायदा होगा कि कोई भी आपके गूगल अकाउंट की संवेदनशील सेटिंग को बिना पासकी के बदल नहीं पाएगा. बता दें कि गूगल ने फिलहाल इसे डिफॉल्ट नहीं किया है. यदि आपके लैपटॉप में बायोमेट्रिक का विकल्प मौजूद है तो इसमें भी अकाउंट को लॉग इन करके बिना पासवर्ड डाले पासकी की मदद से लॉग इन कर पाएंगे.