menu-icon
India Daily

Jio Offer: मुकेश अंबानी ने जीयो यूजर्स को दिया धमाकेदार गिफ्ट, आपको मिलेगा 50 दिनों का फ्री ट्रायल!

Reliance Jio की ओर से यूजर्स एक शानदार ऑफर दिया गया है. जीरो रिस्क ट्रायल के तहत आपको 50 दिनों का फ्री ट्रायल मिल रहा. अगर आपको यह ऑफर पसंद ना आए तो आप वापस कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jio Offer: Mukesh Ambani gives exciting gift to Jio users, you will get 50 days free trial!
Courtesy: Pinterest

Jio 50 Day Trial Offer: मुकेश अंबानी की कंपनी आप लोगों के लिए 50 दिनों वाला फ्री ट्रायल ऑफर लेकर आई है, इस ऑफर के तहत आप कंपनी की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

अगर आपको 50 दिनों में कंपनी की सर्विस पसंद नहीं आती है तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा, इस ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं? चलिए जानते हैं.

जीरो रिस्क ट्रायल

Reliance Jio ने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है और इस ऑफर का नाम है जीरो रिस्क ट्रायल. मुकेश अंबानी की कंपनी का ये ऑफर कंपनी के मौजूदा और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए है. इस Jio Offer का फायदा आप लोगों को कैसे मिलेगा, चलिए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Jio 50 Day Trial Offer: जानिए ऑफर डिटेल

इस ऑफर का फायदा JioFiber और AirFiber के साथ मिल रहा है, लेकिन ध्यान दें कि ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है जो केवल 28 फरवरी 2025 तक ही वैलिड रहेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के बाद आपको फ्री इंटरनेट सर्विस, टीवी चैनल्स और ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा. ट्रायल ऑफर के तहत आपको फ्री सेट-टॉप बॉक्स, फ्री राउटर और फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा दिया जाएगा.

मौजूदा ग्राहकों के लिए जानकारी

जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर यूज करने वाले कंपनी के मौजूदा ग्राहक भी एडिशनल 50 दिनों के लिए इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए मौजूदा यूजर्स को व्हॉट्सऐप पर Trial लिखकर 60008 60008 पर अपने रजिस्टर नंबर से मैसेज करना होगा. ट्रायल का फायदा तब जोड़ा जाएगा जब आप कंपनी द्वारा बताई गई राशि का भुगतान या फिर रिचार्ज करेंगे.

नए कस्टमर्स के लिए जरूरी जानकारी

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप रिलायंस जियो के नए ग्राहक हैं और इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 50 दिनों वाले इस ट्रायल ऑफर का फायदा उठाने के लिए 1234 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा.

अगर 50 दिनों बाद आप सर्विस कॉन्टीन्यू रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं, लेकिन अगर आपको कंपनी की सर्विस पसंद नहीं आई है तो आप कंपनी से पैसे वापस ले सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस केस में सरकारी शुल्क की कटौती के बाद आपको 979 रुपए वापस कर दिए जाएंगे. आप अपने नजदीकी जियो स्टोर जाकर इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.