CES 2024: MSI ने लॉन्च किए AI-Ready लैपटॉप्स, फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं

MSI ने CES 2024 में अपने कुछ नए दमदार लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. इनमें क्या कुछ दिया गया है और ये कितने दमदार हैं, चलिए जानते हैं यहां. 

Shilpa Srivastava

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसी क्रम में लैपटॉप ब्रांड MSI ने भी अपने कुछ AI रेडी लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इनमें Titan, Raider, Stealth सीरीज के तहत कुछ लैपटॉप लॉन्च किए हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स. 

Titan 18 HX A14VIG / A14VHG लैपटॉप के फीचर्स: इनमें इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही विंडोज 11 होम/विंडोज 11 प्रो दिया गया है. इनमें इंटेल HM770 चिपसेट दिया गया है. 128 जीबी तक DDR5 मेमोरी दी गई है. इनमें 18 इंच का UHD+ (3840x2400), 16:10, MiniLED पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह VESA DisplayHDR™ 1000 सर्टिफाइड है.

A14VIG मॉडल के लिए एनवीडियो जीफोर्स RTX 4090 जीपीयू 16 जीबी GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VHG के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4080 जीपीयू 12GB GDDR6 दी गई है. 

इनमें RGB गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है. इसके साथ ही 6 स्पीकर दिए गए हैं. 1 ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ हाई-रेजोल्यूयशन ऑडियो रेडी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मौजूद है.

इसके साथ ही IR FHD वेबकैम दिया गया है. इसमें 3डी नॉइस रिडक्शन दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 4-सेल, ली-पॉलिमर, 99.9Whr बैटरी दी गई है. इसका वजन 3.6 किलो है. 

Raider 18 HX A14VIG/ A14VHG / A14VGG / A14VFG लैपटॉप के फीचर्स: इनमें इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही विंडोज 11 होम/विंडोज 11 प्रो दिया गया है. इसमें इंटेल HM770 चिपसेट दिया गया है. 128 जीबी तक DDR5 मेमोरी दी गई है. इसमें 18 इंच का UHD+ (3840x2400), 16:10, MiniLED पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह VESA DisplayHDR™ 1000 सर्टिफाइड है.

A14VIG मॉडल के लिए एनवीडियो जीफोर्स RTX 4090 जीपीयू 16 जीबी GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VHG के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4080 जीपीयू 12GB GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VGG मॉडल के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4070 जीपीयू 8GB GDDR6 दी गई है.

इनमें प्री-की RGB गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है. इसके साथ ही 6 स्पीकर दिए गए हैं. 1 ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ हाई-रेजोल्यूयशन ऑडियो रेडी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मौजूद है.

इसके साथ ही IR FHD वेबकैम दिया गया है. इसमें 3डी नॉइस रिडक्शन दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 4-सेल, ली-पॉलिमर, 99.9Whr बैटरी दी गई है. इसका वजन 3.6 किलो है. 

Stealth 18 AI Studio A14VIG/ A14VHG / A14VGG लैपटॉप के फीचर्स: इनमें इंटेल कोर आई9 185H प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही विंडोज 11 होम/विंडोज 11 प्रो दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड SoC चिपसेट दिया गया है. 64 जीबी तक DDR5 मेमोरी दी गई है. इसमें 18 इंच का UHD+ (3840x2400), 16:10, MiniLED पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह VESA DisplayHDR™ 1000 सर्टिफाइड है.

A14VIG मॉडल के लिए एनवीडियो जीफोर्स RTX 4090 जीपीयू 16 जीबी GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VHG के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4080 जीपीयू 12GB GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VGG मॉडल के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4070 जीपीयू 8GB GDDR6 दी गई है.

इनमें प्री-की RGB गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है. इसके साथ ही 2 स्पीकर 2 वाट के हैं. इसमें 4 स्पीकर 2 वॉट के हैं. 1 ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ हाई-रेजोल्यूयशन ऑडियो रेडी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मौजूद है.

इसके साथ ही IR FHD वेबकैम दिया गया है. इसमें 3डी नॉइस रिडक्शन दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 4-सेल, ली-पॉलिमर, 99.9Whr बैटरी दी गई है. इसका वजन 2.79  किलो है.