Motorola Android 15 Roadmap: Motorola ने चुपचाप उन डिवाइसों की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें एंड्रॉइड 15 अपडेट दिया जाएगा. यह अपडेट कुछ मॉडलों के लिए पहले से ही रोलआउट होना शुरू हो चुका है. कंपनी ने हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Motorola के सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी मिली है. इस लिस्ट में कंपनी के कई फोन्स शामिल हैं जिन्हें ये अपडेट दिया जाएगा.
Motorola Edge 50 Fusion को एंड्रॉइड 15 का पहला बीटा अपडेट मिला है. यूजर्स ने इस अपडेट के बाद स्मूद एनिमेशन, बेहतर ऐप परफॉर्मेंस और नए फीचर्स जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग अलर्ट के बारे में बताया है. इसके अलावा, यह अपडेट एक से ज्यादा भाषाओं के बीच स्विच करना भी आसान बनाता है.
Motorola ने एंड्रॉइड 15 अपडेट के लिए जिन फोन की लिस्ट दी है उनमें 2023 Razr लाइनअप, Edge सीरीज के कई डिवाइस और अलग-अलग Moto G मॉडल शामिल हैं. यह एक अहम बदलाव कहा जा सकता है क्योंकि मोटोरोला इससे पहले सॉफ्टवेयर अपडेट्स को लेकर काफी स्लो रहा है.
इस लिस्ट में Motorola Edge Plus 2023, Motorola Edge 2024, Motorola Edge 40 Pro, Motorola Edge 50, 50 Fusion, 50 Neo, 50 Pro, 50 Ultra, Moto G Power 5G 2024, Moto G 5G 2024, Moto G Stylus 5G 2024, Moto G34 5G, G35, G45, G55, G75, G85, Motorola Razr 2023 (Razr 40), Motorola Razr Plus 2023 (Razr 40 Ultra), Motorola Razr 2024 (Razr 50) और Motorola Razr Plus 2024 (Razr 50 Ultra) शामिल है.
App Archiving: यह फीचर यूजर्स को स्टोरेज स्पेस बचाने की अनुमति देता है. इसके जरिए आप उन ऐप्स को आर्काइव कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल न हो रहा हो.
Private Space: यह फीचर संवेदनशील ऐप्स और फाइलों के लिए एक अलग स्पेस बनाने की सुविधा देता है.