Moto Foldable Phone: Motorola Razr 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है जिसमें 6.9 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X SoC पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. साथ ही इसमें IPX8-रेटेड बिल्ड है और इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है.
Motorola Razr 50 की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. इसे 20 सितंबर से अमेजन, मोटोरोला.इन, रिलायंस डिजिटल समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. नया फोन बीच सैंड, कोआला ग्रे और स्प्रिट ऑरेंज शेड्स में उपलब्ध कराया जाएगा.
Motorola Razr 50 खरीदते समय 5,000 रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट और 10000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा. इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 49,999 रुपये रह जाएगी. नो-कॉस्ट EMI के साथ 2,778 रुपये हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकेगा.
यह डुअल सिम (रेगुलर+eSIM) पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैलो UX दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.63 इंच का फुल-एचडी+ (1056x1066 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस क्लैमशेल फोल्डेबल में आगे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और पीछे की तरफ वीगन लेदर मौजूद है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम है.
Motorola Razr 50 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट से लैस है. इसमें डुअल आउटर कैमरा यूनिट है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax जैसे ऑप्शन्स मौजूद हैं.
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही फेस अनलॉक भी शामिल है. इसमें IPX8-रेटेड वाटर-रिपेलेंट बिल्ड है. फोन में 4200mAh की बैटरी यूनिट दी गई है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.