12 हजार रुपये की रेंज में Motorola G34 5G लॉन्च, 8GB रैम और 50MP कैमरा है खासियत

Motorola G34 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से फीचर्स तक सबकुछ.

Shilpa Srivastava

Motorola G34 5G Launched in India: Motorola ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Motorola G34 5G को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम उपलब्ध कराई गई है. इस फोन की कीमत क्या है, फीचर्स क्या है और इसे कब से उपलब्ध कराया जाएगा, चलिए जानते हैं. 

Motorola G34 5G की कीमत: 
इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतशित कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, हर महीने 387 रुपये देकर फोन को खरीदा जा सकेगा. 

इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 17 जनवरी से दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसे चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओशन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Motorola G34 5G के फीचर्स:
इसमें 6.5 इंच एचडी+ की डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है. 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. Motorola G34 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह 5जी ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.