लॉन्च से पहले Motorola Edge 60 Series, Moto G56 और Moto G86 की कीमत से लेकर कलर्स तक सब डिटेल्स लीक
Motorola Edge 60 Series, Moto G56 और Moto G86 को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इनके लॉन्च से पहले ही इनकी डिटेल्स लीक हो गई हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
Motorola Latest Smartphones Details: Motorola Edge 50 को अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था. Motorola Edge 60 का अगला मॉडल जल्द ही पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है यह Pro और Fusion वेरिएंट के साथ आएगा, जो Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion का सक्सेसर हो सकता है. इन फोन्स की कीमत, कलर, रैम स्टोरेज सब लीक हो गए हैं. मोटो जी56 और मोटो जी86 की क्या-क्या डिटेल्स सामने आई हैं, चलिए जानते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार Motorola Edge 60 Fusion संभवतः 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. चुनिंदा बाजारों में इसकी कीमत EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) होने की उम्मीद है. फोन को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
मोटोरोला फोन्स की डिटेल्स लीक:
स्टैंडर्ड Motorola Edge 60 की कीमत 8GB + 256GB विकल्प के लिए EUR 380 (लगभग 36,000 रुपये) हो सकती है. इसे ग्रीन और सी ब्लू शेड्स में पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Motorola Edge 60 Pro की कीमत EUR 600 (लगभग 56,800 रुपये) होगी और इसे ब्लू, ग्रीन और ग्रेप (बैंगनी) रंगों में पेश किया जाएगा.
Motorola Edge 60 Pro में 5100mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है. फोन को कथित तौर पर Dekra, TÜV Rheinland और FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था. इस बीच, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G56 को ब्लैक, ब्लू और डिल (लाइट ग्रीन) कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
हैंडसेट की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए EUR 250 (लगभग 23,700 रुपये) हो सकती है. Moto G56 की कीमत इसी रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए EUR 330 (लगभग 31,200 रुपये) होगी. यह फोन गोल्डन, कॉस्मिक (लाइट पर्पल), रेड और स्पेलबाउंड (ब्लू) शेड्स में आ सकता है.