Motorola Edge 60 Pro Launch: मोटोरोला एज 60 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. मीडियाटेक प्रोसेसर का डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम वर्जन है. साथ ही 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.
मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत: इस फोन में 8+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ₹29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 12+256 जीबी स्टोरेज को ₹33,999 रुपये में उतारा गया है. पैनटोन डैजलिंग ब्लू, पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप और पैनटोन शैडो कलरवे में उपलब्ध कराया गया है. इसे 7 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. पहली सेल के दौरान कुछ ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं. चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स.
यह एंड्रॉयड 15 पर काम करता है. 6.7 इंच की 1.5के क्वाड कर्व्ड पोलेड स्क्रीन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम पर काम करता है. 12+512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल कैमरा मौजूद है. पहला 50 मेगापिक्सल का सेंसर है तो दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का ही सेंसर है. फोन में 10 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूटूथ, जीपीएस, टाइप-सी, 5जी, 4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ आता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.