menu-icon
India Daily

Motorola Edge 60 Fusion इस दिन भारत में होगा लॉन्च! सामने आई डिटेल्स

Motorola Edge 60 Fusion India Launch Date: Motorola Edge 60 Fusion को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. मोटोरोला ने अभी तक फोन की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे लेकर एक नया लीक सामने आया है जिसमें एक नए लीक से संभावित लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशन का पता चलता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Motorola Edge 60 Fusion
Courtesy: Motorola

Motorola Edge 60 Fusion India Launch Date: Motorola Edge 60 Fusion को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. मोटोरोला ने अभी तक फोन की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे लेकर एक नया लीक सामने आया है जिसमें एक नए लीक से संभावित लॉन्च डेट और इसके स्पेसिफिकेशन का पता चलता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट और 5500mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है. 

Motorola Edge 60 Fusion पिछले साल के मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा. यह फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. एक टिप्सटर के पोस्ट के अनुसार फोन को 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी पहली सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि, जब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आती है तब तक कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा.

Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स:

Motorola Edge 60 Fusion में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT700 प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा.

Edge 60 Fusion में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69-रेटेड बनाया गया है. वहीं, यह फोन MIL-STD-810 की मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है. फोन में 5500mAh की बैटरी होने की दिए जाने की उम्मीद है.

मोटोरोला ने हाल ही में भारत में एज फ्यूजन सीरीज के नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है. Motorola Edge 60 Fusion का एक प्रमोशनल वीडियो पहले फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया था.

ये हो सकती है फोन की कीमत: 

पिछले लीक के अनुसार, Motorola Edge 60 Fusion की कीमत यूरोपीय बाजारों में 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज के लिए EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) होगी. पहले लीक हुए रेंडर्स से पता चला था कि फोन को लाइट ब्लू, सैल्मन और लैवेंडर कलर्स में पेश किया जाएगा. मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को भारत में मई 2024 में 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.