menu-icon
India Daily

हर किसी के बजट में आ जाएगा Moto G45 5G, पहली सेल हुई शुरू

Moto G45 5G First Sale: अगर आप अपने लिए या अपने घर में से किसी के लिए नया फोन खरीदना चाहते हैं और वो भी बजट में, तो यहां हम आपको Moto G45 5G के बारे में बता रहे हैं जिसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. यहां जानें इसकी कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

auth-image
Edited By: India Daily Live
Moto G45 5G First Sale
Courtesy: Motorola

Moto G45 5G First Sale: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G45 5G लॉन्च किया था. यह एक किफायती 5G स्मार्टफोन है. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है. इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रह जाती है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Moto G45 की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. अगर आपके पास एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद फोन की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रह जाती है. 

Moto G45 5G के फीचर्स:

Moto G45 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसमें 8 जीबी तक रैम दी गई है. इसे रैम बूस्ट फीचर के साथ 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. 

Moto G45 5G अपने वीगन लेदर फिनिश, IP52 वाटर रेजिस्टेंस और स्लिम प्रोफाइल के साथ सबसे अलग है. यह तीन कलर में खरीदा जा सकेगा जिसमें ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा शामिल हैं. यह 5G फीचर है जिसमें 13 5G बैंड, VoNR और 4 कैरियर एग्रीगेशन तक का सपोर्ट शामिल है.

इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. इसमें 20W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.