Moto G34 5G India Launch: Moto G34 5G को भारतीय मार्केट में आज लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय वेरिएंट में कलर विकल्पों की जानकारी दी थी. साथ ही बताया गया था कि इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट समेत फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. Moto G34 5G में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है.
भारत में Moto G34 5G की संभावित कीमत:
Moto G34 5G के संभावित फीचर्स:
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच HD+ LCD पैनल दिया जा सकता है. यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा. इसमें एंड्रॉइड 14 दिया जा सकता है.
Moto G34 5G में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया होगा. इसमें Google ऑटो एन्हांस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल क्वाड-पिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा. फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है.
Moto G34 5G के भारतीय वेरिएंट में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. यह फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस होगा. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है.