menu-icon
India Daily

मात्र 6999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto G05, होगा 5000 रुपये का फायदा

Moto G05 Price in India: Moto G05 भारत में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह फोन 6.67 इंच एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो जी81 प्रोसेसर और 5200mAh बैटरी के साथ आता है. इसमें 50MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है. फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, डॉल्बी एटमस सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Moto G05 Price in India
Courtesy: Moto

Moto G05 Price in India: Moto G05 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी81 एक्सट्रीम प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Moto G05 को पहली बार दिसंबर 2024 में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में Moto E15 के साथ पेश किया गया था.

Moto G05 की भारत में कीमत और उपलब्धता: Moto G05 की भारत में कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. यह फोन केवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फोन की बिक्री 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. यह फोरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर्स में उपलब्ध होगा.

Reliance Jio यूजर्स के लिए इस फोन पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक और 3,000 रुपये तक के वाउचर बेनेफिट्स मिल सकते हैं. Jio के 449 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ये ऑफर्स लागू होंगे.

Moto G05 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स: 

Moto G05 में 6.67 इंच का एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है. फोन मीडियाटेक हेलियो जी81 एक्सट्रीम चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 4 जीबी LPDDR4X रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में वर्चुअल रैम फीचर भी है, जिससे RAM को 12 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.

कैमरा की बात करें तो, Moto G05 में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में डस्ट और पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. Moto G05 डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जो डॉल्बी एटमस को सपोर्ट करते हैं.

Moto G05 में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4, FM रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.