Moto Book 60 Launch In India: टेक कंपनी मोटोरोला ने एक नया लैपटॉप मार्केट में उतार दिया है जिसका नाम Moto Book 60 है। दो कलर में आने वाला यह लैपटॉप 14 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 60Wh बैटरी दी गई है। इसमें इंटेल कोर 7 240H प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 32 जीबी की रैम और 1 टीबी की स्टोरेज भी दी गई है।
क्या है मोटो बुक 60 का प्राइस: इस लैपटॉप के अलग-अलग वेरिएंट्स लॉन्च किया गया है। इसमें से एक इंटेल कोर 5 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। यह वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 69,999 रुपये है। इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वहीं, इस लैपटॉप का इंटेल कोर 7 सीरीज प्रोसेसर वेरिएंट दो कन्फिगरेशन के साथ आता है। पहला 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के लैस है जिसकी कीमत 74,990 रुपये है। वहीं, दूसरा 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 78,990 रुपये है। लॉन्च डिस्काउंट के साथ, इन्हें 73,999 रुपये (512GB) और 73,999 रुपये (1TB) में खरीदा जा सकता है।
मोटो बुक 60 को ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलरवे में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
मोटो बुक 60 विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें 14 इंच का 2.8K ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1800x2880 है। रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। यह टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन से लैस है।
इसमें कई बढ़िया सर्विसेज दी गई हैं जिसें बटनलेस मायलर टचपैड है। यह इंटेल कोर 7 240H और इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर ऑप्शन्स के साथ आता है। इसमें 32 जीबी रैम और मैक्सिमम 1 टीबी एसएसडी के साथ आता है। प्राइवेसी के लिए शटर दिया गया है। वहीं, 1080 पिक्सल वेबकैम भी मौजूद है। आई कैमरा दिया गया है। इसमें मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी है जिससे मजबूती के मामले में भी यह काफी अच्छा है।
साउंड के मामले में भी यह काफी अच्छा है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 2 वॉट का ऑडियो आउटपुट मौजूद है। इसके साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 है। वहीं, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और दो टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद हैं। डिस्प्लेपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोएसडी आदि जैसे ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसके साथ एआई सर्विसेज दी गई हैं। इसमें 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60Wh की बैटरी मौजूद है।