100 रुपये से कम में थोक के भाव मिल रहीं फोन एक्सेसरीज, आएंगी बेहद काम
Mobile Accessories Under 100: अगर आप स्मार्टफोन के साथ कोई एक्सेसरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अमेजन से खरीद सकते हैं और ये काफी काम आएंगे. इनकी कीमत 100 रुपये से कम है. इनमें चार्जिंग केबल सेट सेल कर टूल किट तक कई शामिल हैं.
Mobile Accessories Under 100: स्मार्टफोन या गैजेट्स का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इनके साथ एक्सेसरीज भी इस्तेमाल करते हैं. इस तरह की एक्सेसरीज हमारी काफी मदद करती हैं और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाती है. एक्सेसरीज कई तरह की होती हैं और इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है. लेकिन आज हम आपको यहां 100 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कुछ अच्छी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा.
ये स्मार्टफोन को साफ करने और उन्हें हैंडल करने में काफी मदद करेंगे. इस लिस्ट में चार्जिंग केबल पैक, स्प्रे बॉटल, टूल किट आदि शामिल हैं. इन्हें अमेजन पर काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
100 रुपये से कम में आने वाली मोबाइल एक्सेसरीज:
Sounce 5-in-1 Multi-Function Cleaning kit: इसकी कीमत 99 रुपये है. यह 5 इन 1 मल्टी-फंक्शन किट है जिसमें फोन या लैपटॉप की सफाई के लिए 5 चीजें दी गई हैं. इसमें नाइलॉन, ब्रिस्टल्स, फ्लॉकिंग स्पॉन्ज, हाई-डेंसिटी ब्रश, मेटल पेन टिप और कीकैप पुलर शामिल हैं. इनसे आप आसानी से लैपटॉप और फोन को साफ कर पाएंगे.
Portronics Swipe 2 Screen Cleaner & Duster: इसकी कीमत 98 रुपये है. यह 2 इन 1 है. इसमें स्क्रीन क्लीनर और डस्टर है. इसकी बोतल रिफिलेबल है. यह केमिकल फ्री है जिससे फोन या लैपटॉप की स्क्रीन को कई नुकसान नहीं होगा. इसमें डस्टर दिया गया है जिससे स्क्रीन को साफ किया जा सकेगा.
LIMTAS All in One 60W USB Fast Charging Travel Data Cable Set: इसकी कीमत 99 रुपये है. यह ऑल इन वन है. इसमें 60 वॉट का यूएसबी फास्ट चार्जिंग ट्रैवल डाटा केबल सेट टाइप सी, लाइटनिंग केबल और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसमें इन-बिल्ट मोबाइल स्टैंड दिया गया है.
EASYSHOP Multi Retractable 3.0A Fast Charger Cord: इसकी कीमत 89 रुपये है. इसमें कई कॉर्ड्स है. इसमें 3.0A फास्ट चार्जर कॉर्ड, 4 फीट/1.2m 3-इन-1 यूएसबी चार्ज कॉर्ड दिए गए हैं जिससे यह सभी एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन्स के लिए परफेक्ट है.
Like Star 3.5 mm Microphone Mic: इसकी कीमत 79 रुपये है. अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आपके लिए यह माइक्रोफोन सही रहेगा. यह मेटल क्लिप है जो कपड़ों में लगाया जा सकता है. इसे आप फोन से आसानी से अटैच कर सकते हैं.