menu-icon
India Daily

Mivi SuperPods हुए लॉन्च, एक बार चार्ज में 60 घंटे तक चलेगा म्यूजिक

Earphones Under 5000: Mivi SuperPods Concerto TWS इयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन ईयरफोन्स की कीमत 3,999 रुपये है. चलिए जानते हैं इन ईयरफोन्स के फीचर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mivi SuperPods Concerto TWS
Courtesy: Mivi

Earphones Under 5000: Mivi SuperPods Concerto TWS इयरफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च किए गए. ये 35dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 3D साउंडस्टेज तकनीक दी गई है. इयरफोन के बारे में दावा किया जाता है कि वे केस के साथ इसे 60 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. TWS इयरफोन हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ-साथ डॉल्बी ऑडियो और LDAC ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं. 

Mivi SuperPods Concerto की कीमत, उपलब्धता: इनकी कीमत 3,999 रुपये है. इयरफोन मेटालिक ब्लू, मिस्टिक सिल्वर, रॉयल शैंपेन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इन्हें Flipkart, Amazon, Mivi India वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Mivi SuperPods Concerto के स्पेसिफिकेशन: 

Mivi SuperPods Concerto में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है, जिसमें ऑवरग्लास स्टेम और ग्लॉसी फिनिश है. इयरफोन हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और डॉल्बी ऑडियो तकनीक को सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह यूजर्स को थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देते हैं. ये ईयरपॉड्स Mivi की 3D साउंडस्टेज साउंड प्रोफाइल तकनीक को भी सपोर्ट करते हैं.

Mivi के नए TWS इयरफोन ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ-साथ LDAC ऑडियो कोडेक को भी सपोर्ट करते हैं. इनमें क्वाड-माइक यूनिट है और ट्रांसपेरेंसी मोड और कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर सहित 35dB ANC तक का सपोर्ट करता है. इयरफोन डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं.

Mivi SuperPods Concerto केस के साथ 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है जबकि इयरफोन के बारे में दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर साढ़े आठ घंटे तक चलता है. चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. 10 मिनट का क्विक चार्ज आठ घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम देता है. इयरफोन के साथ केस का वजन 44 ग्राम है.