menu-icon
India Daily

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने पर सामने आया CEO सत्या नडेला का बयान, जानें क्या कहा?

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण पूरी दुनिया का कामकाज ठप पड़ गया था. इस बीच कंपनी के सीईओ सत्या नडेला का बड़ा बयान सामने आया है. नडेला ने अपने बयान में कहा है कि हम इस समस्या का समाधान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने यह आउटेज क्यों आया यह भी बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Satya Nadella
Courtesy: Social Media

Microsoft Outage: शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खामी के कारण पूरी दुनिया का कामकाज ठप हो गया. सर्वर ठप होने  के कारण आईटी कंपनियों के साथ-साथ एयरलाइंस सेवाएं, कंप्यूटर सिस्टम, स्टॉक एक्सचेंज, मीडिया हाउस भी इससे प्रभावित हुए हैं. इस बीच कंपनी के सीईओ सत्या नडेला का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बताया है कि यूजर्स को इस समस्या का सामना क्यों करना पड़ा है. 

नडेला ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की साइबर सुरक्षा समूह क्राउडस्ट्राइक द्वारा जारी अपडेट ने वैश्विक स्तर पर आईटी प्रणालियों को प्रभावित किया है. नडेला ने एक्स पर लिखा कि हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 

 

शुक्रवार को हुई इस गड़बड़ी के कारण एयरलाइन, बैंक, टीवी चैनल और अन्य व्यवसायों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई. इसका मूल कारण क्राउडस्ट्राइक के विंडोज सिस्टम पर एक दोषपूर्ण अपडेट के रूप में पहचाना गया. 

क्यों आई यह दिक्कत?

यह घटना क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सेंसर में दोषपूर्ण अपडेट के कारण हुई. यह विंडोज सिस्टम की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक आईटी समाधान है. क्राउडस्ट्राइक का कहना है कि फाल्कन को क्लाउड में सहेजी गई फाइलों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज के अनुसार, समस्या की पहचान कर ली गई है और उसे अलग कर दिया गया है. कर्ट्ज ने एक्स पर लिखकर इस बारे में जानकारी दी है.