menu-icon
India Daily

इंस्टाग्राम पर बच्चे नहीं कर पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग, Meta ने लागू किए नए नियम

Meta: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने किशोरों को अश्लीलता से बचाने के लिए नए नियम इंप्लीमेंट किए हैं. इस नए नियम के तहत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Meta New rules to block livestreams nudity on Instagram check for teen safety
Courtesy: Social Media

Meta Platforms ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर, पर छोटे बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू किए हैं. इन नए सुरक्षा उपायों का उद्देश्य बच्चों को हानिकारक कंटेंट और गलत इंटरएक्शन्स से बचाना है. यह अपडेट सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में शुरू किए जाएंगे और बाद में इनका विस्तार अन्य देशों में किया जाएगा.

Meta के नए दिशानिर्देशों के तहत, 16 साल से छोटे यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, निजी संदेशों में न्यूड इमेजेस को ब्लर करने के बिना भेजने की अनुमति भी नहीं होगी, जब तक कि इसके लिए पेरेंट्स से अनुमति न ली जाए. यह बदलाव Meta की तरफ से एक बड़ा कदम है, जिससे बच्चों के ऑनलाइन सुरक्षा की चिंता को दूर करने का प्रयास किया गया है.

पेरेंट्स को मिलेगा अधिक कंट्रोल

Meta का यह कदम माता-पिता को उनके बच्चों के ऑनलाइन एक्टिविटी पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा. पिछले साल सितंबर में Meta ने किशोरों के लिए एक अकाउंट प्रोग्राम लॉन्च किया था, जो सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने की दिशा में था. इन नई नीतियों से माता-पिता अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों को और बेहतर तरीके से मॉनिटर कर सकेंगे.

फेसबुक और मेसेंजर पर भी लागू होंगे ये नियम

इंस्टाग्राम के अलावा, फेसबुक और मेसेंजर पर भी किशोरों के अकाउंट्स के लिए समान सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे. इन सुरक्षा उपायों में किशोरों के अकाउंट्स को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट बनाना, अजनबियों से निजी संदेशों को ब्लॉक करना और संवेदनशील कंटेंट जैसे कि लड़ाई-झगड़े की वीडियो को सीमित करना शामिल है. इसके अलावा, किशोरों को हर 60 मिनट के बाद आराम करने की याद दिलाने के साथ-साथ रात के समय में नोटिफिकेशन बंद करने की सुविधा भी दी जाएगी.