मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए बताया कि कंपनी ने अपने नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लामा-4 के तहत तीन मॉडल - लामा-4 स्काउट, लामा-4 मेवरिक और लामा-4 बेहेमोथ लॉन्च किए हैं. यह कदम AI क्षेत्र में OPENAI और गूगल जेमिनी जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए उठाया गया है.
लामा-4 एक मल्टीमॉडल AI सिस्टम है, जो टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो जैसे विभिन्न डेटा फॉर्मेट्स को प्रोसेस कर सकता है. यह खासियत इसे एक बेहद उपयोगी टूल बनाती है. जुकरबर्ग ने बताया कि स्काउट और मेवरिक को OPENAI के चैटजीपीटी-4o और गूगल के जेमिनी जैसे शीर्ष मॉडलों से मुकाबले के लिए डिज़ाइन किया गया है.
स्काउट और मेवरिक सबसे बेहतरीन ओपन-सोर्स मॉडल
जुकरबर्ग ने स्काउट और मेवरिक को अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल करार दिया है. ये दोनों ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर हैं, जिससे डेवलपर्स और शोधकर्ता इनका उपयोग कर इनोवेशन कर सकेंगे. मार्क ने कहा कि आने वाले समय में दो और मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे.
सबसे स्मार्ट एलएलएम की तैयारी
मेटा एक और मॉडल, लामा-4 बेहेमोथ पर काम कर रही है. दावा है कि यह अब तक का सबसे स्मार्ट LLM होगा और भविष्य के मॉडलों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। मेटा AI के क्षेत्र में बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी इस साल 65 बिलियन डॉलर का भारी निवेश करने की योजना बना रही है.