AI Debate: AI को लेकर छिड़ी Debate, एलन मस्क के AI दावे को META के चीफ इंजीनियर ने बताया बेकार

कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने दावा किया था कि AI 2029 तक ह्यूमन्स से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. इस दावे को लेकर META के चीफ इंजीनियर ने क्या कहा है, चलिए जानते हैं. 

India Daily Live

AI Debate: AI को लेकर एक बड़ी बहस चल रही है. X के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि 2029 तक AI ह्यूमन्स के कंपेरिजन में ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. इसके बाद से यह एक चर्चा का विषय बन चुका है. इस बहस में अब META के चीफ साइंटिस्ट यान लेकन भी कूद गए हैं. जहां एलन मस्क मानते हैं कि आने वाले कुछ ही वर्षों में AI इंसानों से बेहतर हो जाएगा। वहीं, यान लेकन ने इस दावे का सिरे से खारिज कर दिया है. 

यान लेकन ने कहा है, "अगर ऐसा होता, तो हमारे पास ऐसा AI सिस्टम होता जो किसी भी 17 साल के बच्चे की तरह खुद को 20 घंटे की प्रैक्टिस के बाद कार चलाना सिखा सकता है. लेकिन हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है जबकि हमारे पास कई लाखों घंटों का ट्रेनिंग डाटा भी है.” इनके पोस्ट पर कई रिएक्शन्स देखने को मिले हैं."

AI को लेकर चल रही डिबेट: 
पिछले काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर डिबेट चल रही है जिसमें चर्चा की जा रही है कि क्या AI आने वाले समय में इंसानों से स्मार्ट हो जाएगा या नहीं. कुछ लोगों ने इस दावे का सपोर्ट किया है तो कुछ ने इसका खंडन किया है. अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट और फ्यूचरिस्ट  रेमंड कर्जवील ने कहा है कि 2029 तक AI, ह्यूमन की तरह ही स्मार्ट हो जाएगा. साथ ही कहा था कि अभी तक तो हम वहां नहीं पहुंचे हैं लेकिन 2029 तक हो जाएगा. इस साल तक AI ह्यूमन जैसा सोचने लगेगा. इन्होंने आगे कहा कि 1999 में भी उन्होंने यही बात कही थी लेकिन लोगों ने उन्हें पागल समझा था. 

रेमंड कर्जवील ने कहा, “मैंने 1999 में कहा था कि हम 2029 तक किसी भी व्यक्ति की बराबरी कर लेंगे. लोगों को लगा कि ये पागलपन है. स्टैनफोर्ड ने एक इवेंट हुआ था जिसमें दुनिया भर से कई सौ लोगों को मेरी भविष्यवाणी के बारे में बात करने के लिए बुलाया गया था. लोगों ने कहा था कि ऐसा होगा, लेकिन 2029 तक नहीं. उन्होंने सोचा कि इसमें 100 साल का समय लगेगा.”