Mercenary Spyware Attacks: Apple ने भारत और 97 अन्य देशों में कुछ iPhone यूजर्स को चोतावनी जारी की है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स पर Mercenary Spyware अटैक का खतरा है. अप्रैल महीने में 92 देशों में यूजर्स को एक अलर्ट भेजा गया था जिसके बाद एक नई नोटिफिकेशन जारी की है. कंपनी ने कहा है, "Apple ने पाया है कि आप Mercenary Spyware अटैक का टारगेट बन रहे हैं जो आपकी Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को हैक करने की कोशिश कर रहा है."
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यह स्पाईवेयर कुछ स्पेसिफिक लोगों को उनकी आइडेंटिटी या बिजनेस के चलते टारगेट कर रहा है. इस चेतावनी में कंपनी ने कहा है कि लोगों को इस अलर्ट को गंभीरता से लेना होगा. स्पाईवेयर अटैक Mercenary पेगासस से भी ज्यादा खतरनाक है. बता दें कि पेगासस स्पाईवेयर इतना ज्यादा बढ़ गया था कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. चलिए जानते हैं इस स्पाईवेयर के बारे में.
Apple ने लिखा है, “यह स्पाईवेयर आप क्या हैं और क्या करते हैं, यह देखकर ही आप पर अटैक कर रहा है. हालांकि, इस तरह के हमलों को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कंपनी ने इस चेतावनी पर पूरा भरोसा जताया है और कहा है कि लोगों को इसे गंभीरता से लेना होगा. 2021 से, Apple 150 से ज्यादा देशों के यूजर्स को इस खतरे की नोटिफिकेशन्स भेज रहा है. लेटेस्ट चेतावनी के चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर काम कर रहा है और लोगों को साइबर हमलों से बचाने पर भी काम कर रहा है.
Apple के अनुसार "ये अटैक्स Mercenary Spyware हैं जिसे पहले State Sponsored अटैक्स कहा जाता था. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस तरह के अटैक काफी दुर्लभ होते हैं और नॉर्मल साइबर अटैक के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होते हैं. बता दें कि इस साल इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (Cert-In) ने भी आईफोन और आईपैड को लेकर चेतावनी जारी की थी. एप्पल यूजर्स हैकर्स के चंगुल से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं- जानने के लिए यहां करें क्लिक