बैंक अकाउंट खाली करने फिर लौटा Medusa, जिंदगीभर की कमाई हो जाएगी पलक झपकते ही गायब

Medusa Banking Trojan: ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं ये तो हम सभी जानते हैं. इसी तरीके के कई ट्रोजन होते हैं जो लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. कुछ समय पहले Medusa नाम का एक बैंकिंग ट्रोजन सामने आया था और अब इसका अपग्रेडेड वर्जन आया है जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक है. 

Canva

Medusa Banking Trojan: साल 2020 में बैंक अकाउंट को खाली करने वाला ट्रोजन सामने आया था जिसका नाम Medusa था. इस ट्रोजन ने लोगों का अकाउंट खाली किया था. इसके बाद कुछ समय इसके बारे में कोई बात नहीं की गई और फिर यह ट्रोजन गायब हो गया. लेकिन अब 2024 में एक बार फिर से Medusa ने वापसी की है. यह एक बार फिर से लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहा है. 

जब से इसने वापसी की है तब से लेकर अब तक यह बेहद ही खतरनाक हो गया है. यह पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है और यूजर्स के अकाउंट को पलक झपकते ही खाली कर सकता है. चलिए जानते हैं कि साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इसके बारे में क्या कहा है.

क्या है साइबर सिक्योरिटी का कहना: 

साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लिफी ने Medusa को लेकर जानकारी दी है. फर्म ने बताया है कि यह बैंकिंग ट्रोजन अभी कनाडा, फ्रांस, इटली, फ्रांस, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका के यूजर्स को टारगेट कर रहा है. जानकारी के अनुसार, यह ट्रोजन एंड्रॉइड डिवाइस को टारगेट करता है और फोन में खुद को छिपा लेता है. यूजर्स को पता ही नहीं चलता है कि कोई ट्रोजन उनके फोन में एक्टिव है या नहीं. 

फोन में छिपकर क्या करता है Medusa: 

Medusa फोन में छिप जाता है और बैकग्राउंड में काम करता रहता है. इससे ये यूजर्स की जानकारी चुराता है और उनकी डिवाइस का पूरा एक्सेस हासिल कर लेता है. जानकारी चुराने के साथ यह ट्रोजन उनकी बैंकिंग ऐप्स पर भी अटैक करता है और यूजर की जिंदगीभर की कमाई चुरा लेता है.

फोन में कैसे पहुंच रहा है Medusa:

Medusa बैंकिंग ट्रोजन को लोगों के फोन में पहुंचाने के लिए हैकर्स SMS लिंक का इस्तेमाल करते हैं. हैकर्स लोगों को SMS के जरिए लिंक भेजते हैं और फिर अगर यूजर ने इस लिंक पर क्लिक कर दिया तो यह ट्रोजन उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है. इससे बचने का एक ही तरीका है कि किसी भी मैसेज या मेल में आए लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही किसी के कहने पर कोई ऐप भी डाउनलोड न करें.