menu-icon
India Daily

भारत में चीनी ऐप्स की हो रही एंट्री, क्या होगी TikTok की वापसी?

TikTok Comeback: एक समय था जब लोग टिकटॉक के दीवाने थे लेकिन फिर इसे बंद कर दिया गया. हालांकि, अब जब कुछ चीनी ऐप्स को भारत में वापस उपलब्ध कराया जा रहा है तो टिकटॉक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये ऐप भी वापस आएगी या नहीं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TikTok

TikTok Comeback: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच, 2020 में भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. अब, जैसे-जैसे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बेहतर हो रहे हैं वैसे-वैसे कुछ ऐप्स की भारत वापसी हो रही है. इनमें Xender, TanTan और Shein शामिल हैं जिन्हें प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं. लेकिन सबसे लोकप्रिय ऐप, TikTok अब भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कई लोगों के मन में कई बार ये सवाल आ सकता है कि क्या TikTok की भी वापसी होगी या नहीं.

बता दें कि 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने TikTok और 58 अन्य चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने इसे डाटा सेफ्टी और नेशनल सिक्योरिटी के लिहाज से जरूरी बताया था. ये कदम भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच गालवान घाटी में हुई झड़प के बाद उठाया गया, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

चीनी ऐप्स की वापसी: 

हाल ही में, कई बैन की गई ऐप्स ने भारत वापसी की है जिसमें कुछ का नाम भी बदल दिया गया है. Xender, Taobao और Tantan जैसे ऐप्स फिर से उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन इन ऐप्स में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.

क्या TikTok फिर से लौटेगा?

TikTok की वापसी को लेकर अब भी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, इसमें भी कोई शक नहीं कि TikTok के वापस आने से इसके लवर्स भी वापस आ जाएंगे. इसके बावजूद, भारत सरकार ने यह क्लियर कर दिया है कि वह डाटा सेफ्टी, नेशनल सिक्योरिटी और डिजिटल इकोसिस्टम को प्राथमिकता देती है. ऐसे में अगर टिकटॉक वापस आती भी है तो भी इसे भारतीय नियम व कानून के हिसाब से ही वापस आना होगा. 

TikTok की वापसी इस पर बात पर निर्भर करेगी कि यह इंडियन रेगुलेटर्स की जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं. इसके अलावा, TikTok को उन सभी प्लेटफॉर्म्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा जो भारतीय मार्केट में पहले से ही जगह बना चुकी हैं.