menu-icon
India Daily

एक महीने से कर रहा था इंटरनेशनल कॉल्स को इग्नोर, स्पैम समझ गंवाई लाखों की नौकरी

एक रेडिट यूजर ने हाल ही में अपना एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. उसने अनजाने में अमेजन की रिक्रूटमेंट टीम के इंटरनेशनल कॉल्स को एक महीने तक इगनोर किया, क्योंकि वो उन्हें स्पैम समझ रहा था. अब नतीजा ये हुआ कि उसके हाथ से एक शानदार नौकरी का मौका लगभग निकल गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
international spam turned out to be job oppurtunity
Courtesy: pinterest

Reddit User Experience: एक रेडिट यूजर ने हाल ही में अपना एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. उसने अनजाने में अमेजन की रिक्रूटमेंट टीम के इंटरनेशनल कॉल्स को एक महीने तक इगनोर किया, क्योंकि वो उन्हें स्पैम समझ रहा था. अब नतीजा ये हुआ कि उसके हाथ से एक शानदार नौकरी का मौका लगभग निकल गया.

उस यूजर के अनुसार, उसे अमेरिका के एक नंबर से कॉल्स आ रहे थे, लेकिन उसने सोचा कि ये कोई स्पैम कॉल होगी और इसलिए उसने फोन नहीं उठाया. जब उसने आखिरकार ट्रूकॉलर पर नंबर चेक किया, तो उसके होश उड़ गए.  पता चला कि वो नंबर अमेजन की रिक्रूटमेंट टीम का था. लेकिन अब क्या? जब उसने उस नंबर पर वापस कॉल करने की कोशिश की, तो उसे एक मैसेज मिला कि ये नंबर मॉनिटर नहीं किया जाता, यानी इस पर कोई जवाब नहीं मिलेगा. और तो और, कॉल करने की कोशिश में उसके अकाउंट से कुछ पैसे भी कट गए.

कॉल बैक नहीं कर पा रहा - कहता है कि कॉल मॉनिटर नहीं किया जाता और 1 रुपया कट गया:

उसने बताया कि उसे 7 फरवरी को भी कॉल आई थी, लेकिन उसने नहीं उठाई. फिर 24 फरवरी को, गलती से उसने एक कॉल उठा लिया, लेकिन उसे स्पैम समझकर तुरंत काट दिया. जब उसी नंबर से दो बार और जल्दी-जल्दी कॉल आई, तब उसे शक हुआ और उसने ट्रूकॉलर चेक किया. तब जाकर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. अब उसकी परेशानी ये है कि वो उस नंबर पर वापस कॉल नहीं कर पा रहा है. उसका मैसेज है, "कॉल बैक नहीं कर पा रहा - कहता है कि कॉल मॉनिटर नहीं किया जाता और 1 रुपया कट गया."  मतलब, एक तो नौकरी का मौका हाथ से गया, ऊपर से पैसे भी कटे.

ये कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. आजकल स्पैम कॉल्स की इतनी भरमार है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस यूजर के साथ जो हुआ, वो वाकई में दुखद है. कई लोग अब उसे सलाह दे रहे हैं कि वो अमेज़न की कस्टमर सर्विस से कॉन्टैक्ट करे या फिर किसी और तरीके से रिक्रूटर तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करे. लेकिन क्या वाकई में अब कुछ हो सकता है, ये एक बड़ा सवाल है.

इस घटना से हमें ये सीख मिलती है कि किसी भी इंटरनेशनल नंबर को बिना चेक किए स्पैम समझ लेना खतरनाक हो सकता है. खासकर तब, जब आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हों. अगर आपको भी किसी अनजान नंबर से कॉल आ रही है, तो थोड़ी सावधानी बरतें. ट्रूकॉलर या किसी और ऐप से नंबर के बारे में जानकारी जरूर लें. क्या पता, कोई सुनहरा मौका आपके फोन कॉल का इंतजार कर रहा हो, और आपकी एक गलती से वो हाथ से निकल जाए.

ये रेडिट पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  कुछ लोग यूजर की किस्मत को कोस रहे हैं, तो कुछ उसे और ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.