menu-icon
India Daily

लखनऊ: महिला प्रोफेसर को लगी तगड़ी चपत, स्कैमर्स ने लूट लिए ₹78.5 लाख

Lucknow Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने  स्कैमर्स को अपने अकाउंट्स से 78.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. यहां जानें पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lucknow Cyber Fraud
Courtesy: Freepik

Lucknow Cyber Fraud: लखनऊ में साइबर स्कैम का एक और मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कॉलेज की प्रोफेसर को 22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट का सामना करना पड़ा था. प्रोफेसर को एक कॉल आया जिसके बाद यह मामला शुरू हुआ. जिस व्यक्ति ने कॉल किया था उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और इनसे लाखों रुपये ठग लिए. 

स्कैमर ने महिला प्रोफेसर को कॉल कर खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताया. यह स्कैम 1 मार्च को शुरू हुआ, जब प्रमिला को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाले स्कैमर का फोन आया. उन्होंने उसे धमकाया और लंबे समय तक डिजिटल अरेस्ट रहने पर मजबूर किया. 1 मार्च से चला यह मामला 22 मार्च को खत्म हुआ. 

78.5 लाख रुपये कर दिए ट्रांसफर: 

22 दिनों की इस परेशानी के दौरान, प्रमिला ने खुद को अलग-थलग रखा. इस मामले को लेकर वो काफी डर गई थीं और इसी डर में उन्होंने स्कैमर्स को अपने अकाउंट्स से 78.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब कई दिन बीत गए तब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक स्कैम है. इसके बाद उन्होंने लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

इस तरह के मामलों से बचने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहना होगा. किसी पर भी भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. फोन पर बिना सोचे-समझे किसी पर भी भरोसा न करें और न ही किसी को पैसा भेजें.