Lucknow Cyber Fraud: लखनऊ में साइबर स्कैम का एक और मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कॉलेज की प्रोफेसर को 22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट का सामना करना पड़ा था. प्रोफेसर को एक कॉल आया जिसके बाद यह मामला शुरू हुआ. जिस व्यक्ति ने कॉल किया था उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और इनसे लाखों रुपये ठग लिए.
स्कैमर ने महिला प्रोफेसर को कॉल कर खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताया. यह स्कैम 1 मार्च को शुरू हुआ, जब प्रमिला को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाले स्कैमर का फोन आया. उन्होंने उसे धमकाया और लंबे समय तक डिजिटल अरेस्ट रहने पर मजबूर किया. 1 मार्च से चला यह मामला 22 मार्च को खत्म हुआ.
यूपी के लखनऊ में एक महिला प्रोफेसर के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 27, 2025
कॉल करने वाले ने खुद को CBI का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपका एक बैंक अकाउंट दिल्ली में है.
इस बैंक अकाउंट से बड़े पैमाने पर लेन देन हुआ है. शक है कि इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए हुआ.
फिर महिला से कहा-…
22 दिनों की इस परेशानी के दौरान, प्रमिला ने खुद को अलग-थलग रखा. इस मामले को लेकर वो काफी डर गई थीं और इसी डर में उन्होंने स्कैमर्स को अपने अकाउंट्स से 78.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब कई दिन बीत गए तब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक स्कैम है. इसके बाद उन्होंने लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस तरह के मामलों से बचने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहना होगा. किसी पर भी भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. फोन पर बिना सोचे-समझे किसी पर भी भरोसा न करें और न ही किसी को पैसा भेजें.