लॉटरी के चक्कर में डूब जाएगी लुटिया, बचने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स
Lottery Scam Safety Tips: लॉटरी स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है और इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. अगर आपने इन टिप्स को फॉलो नहीं किया तो आपको लाखों-करोड़ों रुपये की चपत लग सकती है. तो चलिए फटाफट जानें इन टिप्स के बारे में.
Lottery Scam Safety Tips: लॉटरी स्कैम के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसमें केरल पुलिस ने गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है. यह एक ऐसा स्कैम है जिसमें स्कैमर्स लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने लॉटरी में कोई बड़ी राशि जीती है. इसमें उन्हें कहा जाता है कि इस राशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें जीएसटी या स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी. इस स्कैम में, स्कैमर्स अक्सर लोगों को ईमेल, फोन कॉल या सोशल मीडिया के जरिए कॉन्टैक्ट करते हैं.
स्कैमर्स अक्सर झूठे डॉक्यूेंट्स और फेक वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर अपने दावों को जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं. इस तरह के मामलों में लोग पैसों के चक्कर में चक्कर में फंस जाते हैं. इस तरह के स्कैम से कैसे बचना है, चलिए जानते हैं.
लॉटरी स्कैम से बचने के तरीके:
-
अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति कहता है कि आपने लॉटरी जीती है तो उस पर विश्वास न करें.
-
अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर या क्रेडिट कार्ड डिेटल्स किसी के साथ शेयर न करें.
-
अगर आपको लॉटरी जीतने के लिए पैसे भेजने के लिए कहा जाता है, तो पहले इसकी जांच करें. बिना सोचे समझे इस तरह किसी को भी पैसे ट्रांसफर न करें.
-
अगर आपको लगता है कि आप लॉटरी स्कैम का शिकार हो सकते हैं, तो तुरंत पुलिस से कॉन्टैक्ट करें.
-
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं वो विश्वसनीय हो. अगर आपके ये फेक लगे तो वेबसाइट पर न जाएं.
-
अगर आपको लगता है कि लॉटरी जीतने का दावा सही नहीं है तो इसे इग्नोर कर दें.
इन तरीकों का पालन कर आप लॉटरी स्कैम से बच सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.