खो गया है Android Smartphone? बस करें ये काम तेज-तेज बजने लगा फोन
How To Use Find My Device: अगर आपकी एंड्रॉइड डिवाइस खो जाती है तो आप क्या करते हैं? जाहिर है परेशान होते हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एंड्रॉइड डिवाइस में Find My Device नाम का एक फीचर होता है जो आपको डिवाइस ढूंढने की अनुमति देता है. यहां हम आपको इसी फीचर के बारे में बता रहे हैं.
How To Use Find My Device: स्मार्टफोन का चोरी होना स्ट्रेसफुल हो सकता है क्योंकि फोन में हमारा काफी डाटा होता है जो अगर किसी के हाथ लग जाए तो मुसीबत हो सकती है. आपकी निजी फोटो-वीडियो से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक काफी कुछ हमने फोन में सेव किया होता है जो लीक होने का खतरा रहता है. हालांकि, अगर आपका फोन खो गया है तो आप एक फीचर के जरिए आसानी से फोन को ढूंढ सकते हैं.
एंड्रॉइड डिवाइस में Find My Device नाम का एक फीचर होता है जो खोए हुए या गुम हुए फोन को रिमोटली लॉक करने, रीसेट करने या लोकेशन ढूंढने की अनुमति देता है. यह फीचर कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं.
अपनी खोई हुई एंड्रॉइड डिवाइस कैसे ढूंढे:
-
सबसे पहले Find My Device पर जाएं या किसी अन्य डिवाइस पर Play Store से Find My Device ऐप डाउनलोड करें.
-
लॉग इन करने के लिए अपने खोए हुए फोन से जुड़े Google अकाउंट का इस्तेमाल करें.
-
यहां से आप इसकी लास्ट लोकेशन को चेक कर सकते हैं. साथ ही कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ को भी चेक कर सकते हैं. लोकेशन पर क्लिक करें जिससे आपको वहां तक जाने का रास्ता दिखाया जाएगा.
डिवाइस को सिक्योर कैसे करें:
-
साउंड: यहां Play Sound का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने से आपके फोन में साउंड प्ले होना शुरू हो जाएगी. अगर आपका फोन आस-पास होगा और ऑन होगा तो बजने लगेगा. अगर फोन साइलेंट पर भी होगा तो भी बजने लगेगा.
-
डिवाइस सिक्योर: यह फीचर आपको अपने फोन को पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक से दूर से लॉक करने की अनुमति देता है. आप यहां से लॉक की गई स्क्रीन पर मैसेज या फोन नंबर भी छोड़ सकते हैं.
-
रिमूव डिवाइस: अगर किसी भी तरह से फोन नहीं मिल रहा है तो इस फीचर के जरिए आप रिमोटली फोन का सारा का सारा डाटा मिटा सकते हैं.