फोन की कीमत में मिल रहा Window AC! ऑफर लाइव होते ही मच गई लूट
Window AC Offers: अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के एसी पर ऑफर की जानकारी दे रहे हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Amazon Great Summer Sale 2024 लाइव हो चुकी है. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इन प्रोडक्ट्स में एयर कंडीशनर का नाम भी शामिल है. अगर आप इस गर्मी अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां से Lloyd 1.0 Ton 2 स्टार एसी को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह विंडो एसी है जो खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है. चलिए जानते हैं इस एसी पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में.
Lloyd 1.0 Ton 2 Star Fixed Speed Window AC की कीमत: इसे 5 में से 4 रेटिंग दी गई है. वैसे तो इसकी कीमत 39,990 रुपये है लेकिन इसे 41 फीसद डिस्काउंट के साथ 23,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इतने में तो फोन भी आ जाता है और अगर इस कीमत में विंडो एसी मिल रहा है तो बुरी डील नहीं है. आप चाहें तो इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए हर महीने 1,144 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर आपके पास पुराना एसी है तो उसे भी आप 3,890 रुपये तक के डिस्काउंट पर एक्सचेंज कर सकते हैं.
क्या है इस एसी की खासियत: यह विंडो एसी है और यह नॉन-इन्वर्टर कंप्रेसर पर काम करता है. विंडो एसी अमूमन ज्यादा शोर करते हैं लेकिन यह एसी कम शोर करता है जिससे परेशानी भी नहीं होती है. इसका डिजाइन स्मार्ट और एलीगेंट है. इसकी क्षमता 1 टन की है तो यह छोटे कमरे के लिए एकदम सही रहेगा.
इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है. इस एसी में 100% इनर कॉपर ट्यूब्स दी गई हैं जो कूलिंग को और बेहतर करती हैं. यह 48 डिग्री की गर्मी में भी कूलिंग देने में सक्षम है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट और एलईडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं.