जबरदस्त वीडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ LG QNED 83, जानें कीमत

LG ने भारत में QNED 83 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसे दो साइज में पेश किया गया है. इनकी कीमत 1,59,990 रुपये से शुरू होती है. 

Shilpa Srivastava

LG ने भारत में QNED 83 सीरीज के दो स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं. ये अलग-अलग साइज के साथ आते हैं. एक 55 इंच का है तो दूसरा 65 इंच का है. ये नए एलईडी टीवी क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इस सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ ही डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी शामिल है. चलिए जानते हैं LG QNED 83 सीरीज की कीमत और फीचर्स: 

LG QNED 83 सीरीज की कीमत और उपलब्धता:
LG QNED 83 सीरीज अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 55 इंच मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है. वहीं, 65 इंच मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है.

LG QNED 83 सीरीज 4K टीवी के फीचर्स: 
LG QNED 83 सीरीज 4K रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें अच्छे कलर्स के लिए क्वांटम डॉट और नैनोसेल तकनीक दी गई है. इसमें गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइजर, एएमडी फ्रीसिंक, वीआरआर और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इसमें α7 AI प्रोसेसर 4K Gen6 रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस के साथ डायनामिक व्यूइंग एक्सपीरियंस दिया गया है. इसके साथ ही LG QNED 83 सीरीज डॉल्बी विजन और एटमॉस को सपोर्ट करती है. इसमें स्मार्ट डिमिंग तकनीक दी गई है. इससे हेलो इफेक्ट कम होता है. यह शार्पर इमेज मिलती है और विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर होता है. इसमें नया वेबओएस दिया गया है. 

इसमें मल्टी-व्यू फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स एक साथ दो सोर्सेज के जरिए स्क्रीन देख सकते हैं. इससे टीवी देखने का एक्सपीरियंस बदल जाता है. इसके अलावा टीवी क्विक कार्ड, यूजर प्रोफाइल, पिक्चर विजार्ड, थिनक्यू एआई और अमेज़न एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल एयरप्ले 2 जैसे वॉयस असिस्टेंट के साथ भी कंपेटिबल है.