Lenovo Rollable Laptop: Lenovo कई सालों से रोलेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप को कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश कर रहा है और अब ऐसा लग रहा है कि इसका रिटेल काउंटरपार्ट आखिरकार लॉन्च हो सकता है. एक टिपस्टर के अनुसार, चीनी कंपनी 7 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में Lenovo थिंकबुक प्लस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह रोलेबल डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला रिटेल लैपटॉप होगा.
Lenovo थिंकबुक प्लस लॉन्च होने की संभावना: टिपस्टर इवान ब्लास के लेटेस्ट लीकमेल में Lenovo थिंकबुक प्लस के लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ डिवाइस के कई स्नैपशॉट भी दिए हैं. ऐसा लगता है कि यह काफी हद तक उस कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे पहली बार अक्टूबर 2022 में टीज किया गया था और बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में दिखाया गया था.
कथित डिवाइस में एक स्क्रीन होने की संभावना है जो ऊपर की ओर जाता है जिससे नीचे और ज्यादा जगह दिखाई दे. टिपस्टर ने Lenovo थिंकबुक प्लस के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन लीक हुई फोटोज से पता चलता है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं को सपोर्ट करेगा और इसमें एक डेडिकेटेड कोपायलट key होगी. इसका बाकी डिजाइन मौजूदा Lenovo लैपटॉप से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें पीछे की तरफ थिंकबुक ब्रांडिंग है.
इस तरह के लैपटॉप के साथ यूजर YouTube वीडियो देखने और एक साथ काम कर सकता है. कंपनी ने इससे पहले कहा था कि रोलेबल लैपटॉप मल्टीटास्किंग, ब्राउजिंग और मोबिलिटी एप्लिकेशन को दूसरे लेवल पर ले जाएगा. मेरा मानना है कि फॉर्म फैक्टर इनोवेशन एक बहुत ही मूवेबल एरिया है और आप यहां लेनोवो के इनोवेशन को देखना जारी रखेंगे.