Delhi Assembly Elections 2025

Lenovo LOQ सीरीज के लैपटॉप हुए लॉन्च, 59990 रुपये है शुरुआती कीमत

Lenovo LOQ सीरीज को इंटेल कोर 14 जनरेशन प्रोसेसर समेत NVIDIA 20, 30 और 40 सीरीज जीपीयू के साथ पेश किया गया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ

Shilpa Srivastava

Lenovo ने भारत में गेमिंग लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च की है. Lenovo LOQ सीरीज को पेश कर दिया गया है जो इंटेल कोर 14 जनरेशन प्रोसेसर से लैस हैं. Lenovo LOQ 15IRX9, Lenovo LOQ 15IAX9I और Lenovo LOQ 15IAX9 में लेटेस्ट प्रोसेसर के अलावा NVIDIA 20, 30 और 40 सीरीज जीपीयू दिए गए हैं. इसके अलावा, इंटेल आर्क ए530एम ग्राफिक्स के साथ पूरी तरह से इंटेल-आधारित ऑप्शन दिया गया है जो भारत के लिए पहली बार उपलब्ध कराया गया है. 

Lenovo LOQ लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता:
Lenovo LOQ लाइनअप की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है. इसे Lenovo की आधिकारिक वेबसाइट, Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ Lenovo प्रीमियम केयर भी दिया जा रहा है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हेल्प उपलब्ध कराता है. 

Lenovo LOQ लैपटॉप के फीचर्स: 
इनमें हाइपरचैंबर थर्मल तकनीक दी गई है. इसमें दो डिस्प्ले विकल्प हैं. एक में 144Hz FHD पैनल और दूसरे में 165Hz WQHD/1440p (केवल Lenovo.com पर CTO ऑप्शन के साथ) के साथ आता है. दोनों में ही 100% sRGB कलर कवरेज का सपोर्ट दिया गया है. बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 1.5 मिमी की ट्रैवल के साथ 4-जोन आरजीबी कीबोर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं. 

ऑडियो के लिए, Nahimic 3D ऑडियो उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ गेमिंग के दौरान जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है. सभी Lenovo LOQ गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 और Xbox गेम पास अल्टिमेट के लिए 3 महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस के साथ आता है.            फीचर्स