menu-icon
India Daily

Lenovo LOQ सीरीज के लैपटॉप हुए लॉन्च, 59990 रुपये है शुरुआती कीमत

Lenovo LOQ सीरीज को इंटेल कोर 14 जनरेशन प्रोसेसर समेत NVIDIA 20, 30 और 40 सीरीज जीपीयू के साथ पेश किया गया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lenovo LOQ

हाइलाइट्स

  • Lenovo LOQ सीरीज हुई लॉन्च
  • कीमत 59,990 रुपये से शुरू

Lenovo ने भारत में गेमिंग लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च की है. Lenovo LOQ सीरीज को पेश कर दिया गया है जो इंटेल कोर 14 जनरेशन प्रोसेसर से लैस हैं. Lenovo LOQ 15IRX9, Lenovo LOQ 15IAX9I और Lenovo LOQ 15IAX9 में लेटेस्ट प्रोसेसर के अलावा NVIDIA 20, 30 और 40 सीरीज जीपीयू दिए गए हैं. इसके अलावा, इंटेल आर्क ए530एम ग्राफिक्स के साथ पूरी तरह से इंटेल-आधारित ऑप्शन दिया गया है जो भारत के लिए पहली बार उपलब्ध कराया गया है. 

Lenovo LOQ लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता:

Lenovo LOQ लाइनअप की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है. इसे Lenovo की आधिकारिक वेबसाइट, Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ Lenovo प्रीमियम केयर भी दिया जा रहा है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हेल्प उपलब्ध कराता है. 

Lenovo LOQ लैपटॉप के फीचर्स: 
इनमें हाइपरचैंबर थर्मल तकनीक दी गई है. इसमें दो डिस्प्ले विकल्प हैं. एक में 144Hz FHD पैनल और दूसरे में 165Hz WQHD/1440p (केवल Lenovo.com पर CTO ऑप्शन के साथ) के साथ आता है. दोनों में ही 100% sRGB कलर कवरेज का सपोर्ट दिया गया है. बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 1.5 मिमी की ट्रैवल के साथ 4-जोन आरजीबी कीबोर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं. 

ऑडियो के लिए, Nahimic 3D ऑडियो उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ गेमिंग के दौरान जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है. सभी Lenovo LOQ गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 और Xbox गेम पास अल्टिमेट के लिए 3 महीने का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस के साथ आता है.           

फीचर्स Lenovo LOQ 15IAX9I Lenovo LOQ 15IRX9 Lenovo LOQ 15IRX9 Lenovo LOQ 15IRX9
मॉडल 83FQ0009IN 83DV007FIN 83DV007JIN 83DV007HIN
सीरीज LOQ 15IAX9I LOQ 15IRX9 LOQ 15IRX9 LOQ 15IRX9
प्रोसेसर Intel i5 12450HX Intel i7 14700HX Intel i5 13450HX Intel i7 13650HX
ग्राफिक्स Intel ARC A530M 4GB RTX 4060 8GB RTX 3050 6GB RTX 4050 6GB
मेमोरी 8 GB 16GB 16GB 16GB
स्टोरेज 512GB SSD 1TB SSD 512GB SSD 512GB SSD
स्पेशल फीचर्स हाइपरचैम्बर कूलिंग, डेडिकेटेड एआई चिप, एडवांस्ड एनवीडिया ऑप्टिमस, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड हाइपरचैम्बर कूलिंग, डेडिकेटेड एआई चिप, एडवांस्ड एनवीडिया ऑप्टिमस, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड हाइपरचैम्बर कूलिंग, डेडिकेटेड एआई चिप, एडवांस्ड एनवीडिया ऑप्टिमस, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड हाइपरचैम्बर कूलिंग, डेडिकेटेड एआई चिप, एडवांस्ड एनवीडिया ऑप्टिमस, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड
कैमरा ड्यूल कैमरा माइक के साथ HD कैमरा ड्यूल कैमरा माइक, FHD कैमरा ड्यूल कैमरा माइक, FHD कैमरा ड्यूल कैमरा माइक, FHD कैमरा
बैटरी 4-cell 60WH 4-cell 60WH 4-cell 60WH 4-cell 60WH
डिस्प्ले 15.6″ FHD 144Hz 15.6″ FHD 144Hz 15.6″ FHD 144Hz 15.6″ FHD 144Hz
कीबोर्ड व्हाइट बैकलिट 4 जोन RGB कीबोर्ड 4 जोन RGB कीबोर्ड 4 जोन RGB कीबोर्ड
कलर्स लूना ग्रे लूना ग्रे लूना ग्रे लूना ग्रे