menu-icon
India Daily

10200mAh की बैटरी वाला Lenovo Idea Tab Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo Idea Tab Pro India Launch: Lenovo Idea Tab Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एंड्रॉइड टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 SoC पर काम करता है. इसमें 12GB तक रैम दी गई है. इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 10200mAh की बैटरी और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर यूनिट है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lenovo Idea Tab Pro India Launch
Courtesy: Lenovo

Lenovo Idea Tab Pro India Launch: Lenovo Idea Tab Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एंड्रॉइड टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 SoC पर काम करता है. इसमें 12GB तक रैम दी गई है. इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 10200mAh की बैटरी और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर यूनिट है. यह लेनोवो टैब पेन प्लस के साथ कंपेटिबल है और कीबोर्ड कनेक्शन के लिए पोगो-पिन कनेक्टर से लैस है. टैबलेट लेनोवो स्मार्ट कंट्रोल को सपोर्ट करता है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन और पीसी को इससे कनेक्ट करने की अनुमति देता है.

Lenovo Idea Tab Pro की कीमत, उपलब्धता: भारत में Lenovo Idea Tab Pro की कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इसे लेनोवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है. अमेजन माइक्रोसाइट पर एक बैनर पुष्टि करता है कि यह 21 मार्च को ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसे लूना ग्रे कलरवे में पेश किया गया है.

Lenovo Idea Tab Pro के फीचर्स: 

Lenovo Idea Tab Pro में 12.7 इंच की 3K (1840x2944 पिक्सल) LTPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 273ppi पिक्सल डेनसिटी है. टैबलेट में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित लेनोवो ZUI 16 के साथ आता है. कंपनी ने पुष्टि की है कि टैबलेट को एंड्रॉइड 16 तक दो OS अपग्रेड और 2029 तक चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

Lenovo Idea Tab Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर दिए गए हैं. इसके एक्सेसरीज में लेनोवो टैब पेन प्लस स्टाइलस, टैब प्रो 2-इन-1 कीबोर्ड और फोलियो केस शामिल हैं. टैबलेट में कीबोर्ड के लिए तीन-पॉइंट पोगो-पिन कनेक्टर है.

लेनोवो स्मार्ट कंट्रोल फीचर में शेयर हब, क्रॉस कंट्रोल, ऐप स्ट्रीमिंग और स्मार्ट क्लिपबोर्ड शामिल हैं. इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10200mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल हैं. टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.