Lava Yuva 4 India Launch: Lava ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है. इस हैंडसेट में यूनिसॉक टी606 चिपसेट दिया गया है, और कंपनी का दावा है कि इसने AnTuTu पर 2,30,000 से ज्यादा स्कोर हासिल किया है. Lava Yuva 4 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. यह फोन Lava Yuva 3 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था.
Lava Yuva 4 की भारत में कीमत और उपलब्धता: इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 7,499 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.
यह फोन फिलहाल भारत में सिर्फ ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है. Lava ने अपने रिटेल-फर्स्ट स्ट्रैटेजी के तहत ग्राहकों को बेहतर रिटेल एक्सपीरियंस और बेहतर आफ्टर-सेल सर्विस देने का वादा किया है. फोन के साथ एक साल की वारंटी और फ्री होम सर्विसिंग का भी लाभ मिलता है.
इसमें 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में यूनिसॉक टी606 चिपसेट है, जिसे 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. सस्ते में यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है.