8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाले Lava Yuva 3 की कीमत 6799 रुपये से शुरू
Lava Yuva 3 को भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत क्या है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में नया फोन लॉन्च कर दिया है. Lava Yuva 3 को भारत में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 5000 एमएमएच की बैटरी दी गई है. इसके अलावा स्टॉक एंड्रॉइड 13 OS दिया गया है. इसे एंड्रॉइड 14 में अपडेट किया जा सकेगा. Lava Yuva 3 की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
Lava Yuva 3 की कीमत और उपलब्धता:
Lava Yuva 3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है. वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. इसे 7 फरवरी से अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही इसे लावा ई-स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा. इसे एक्लिप्स ब्लैक, कॉसमिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.
Lava Yuva 3 के फीचर्स:
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. यह फोन यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को वर्चुअली और 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है जिसके बाद यह 8 जीबी रैम वाला फोन बन जाता है.
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें फेक अनलॉक फीचर भी दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल एआई रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में स्टॉक एंड्रॉइड 13 OS दिया गया है जिसे एंड्रॉइड 14 में अपडेट किया जा सकेगा.
इसका डिजाइन काफी प्रीमियम बनाया गया है और इसमें एंड्रॉइड का स्टॉक एक्सपीरियंस दिया गया है जिसके साथ यह बजट रेंज में काफी दमदार विकल्प बन जाता है. कंपनी ने कहा है कि इसे 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे.