menu-icon
India Daily

Lava Shark launch: सिर्फ 6 हजार में खरीदें लावा का ये नया स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी सब जोरदार

लावा शार्क में 6.67 इंच का एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. हैंडसेट में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. यानि ये फोन आपको 7 हजार के अंगर में मिल जाएगा. खबरों की मानें तो इसके बैटरी से लेकर कैमरा तक कई चीजों की चर्चा खूब हो रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Lava Shark launch
Courtesy: Pinterest

Lava Shark Launch: अगर आप भी सात हजार के अंदर में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं दमदार ऑप्शन. लावा ने एक नया स्मार्टपोन लॉन्च कर दिया है. 

घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने भारत में नया बजट-फ्रेंडली शार्क फोन लॉन्च किया है. लावा शार्क फोन 6.7 इंच के एचडी+ पंच होल डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

कलर वैरिएंट 

कंपनी के अनुसार, यह हैंडसेट दो कलर वैरिएंट में आया है. टाइटेनियम गोल्ड और स्टील्थ ब्लैक में मार्च 2025 से लावा के रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. अन्य लावा स्मार्टफोन्स की तरह, शार्क भी 1 साल की वारंटी और घर पर मुफ्त सर्विस के आश्वासन के साथ आता है.

लावा शार्क स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले -लावा शार्क 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 HD+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है. इसके अलावा, डिवाइस पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है.

प्रोसेसर - हुड के तहत, स्मार्टफोन UNISOC T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम के साथ है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फिंगरप्रिंट सेंसर - डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर चलता है और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है.

कैमरा- कैमरों के लिए, कंपनी ने पीछे की तरफ एक सिंगल 50-मेगापिक्सल का मुख्य AI कैमरा जोड़ा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, लावा शार्क में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स भी हैं.

बैटरी - हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है.

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के उत्पाद प्रमुख सुमित सिंह ने एक बयान में कहा, 'लावा शार्क एक नई श्रृंखला है, जिसे प्रवेश स्तर पर उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो 8 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट के लिए हमारी उत्पाद रणनीति के अनुरूप है. हम आने वाले महीनों में और अधिक नवीन पेशकशों के साथ शार्क श्रृंखला का विस्तार करेंगे.'

कीमत 

लावा का ये नया स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली है. अगर कोई इसे खरीदता है तो उसके बजट पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 6,999 रुपये रखा है.