menu-icon
India Daily

Lava Prowatch ZN Review: किफायती कीमत और क्लासी लुक का परफेक्ट कॉम्बो

Lava Prowatch ZN Review: अगर आप अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस सस्ती स्मार्टवॉच की ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसी रही.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lava Prowatch ZN Review

Lava Prowatch ZN Review: कुछ ही समय पहले Lava ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है. Lava Prowatch ZN एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी सेहत का ख्याल रखते हैं. स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स भी हैं. काफी दिन इस वॉच को इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा और क्या ये स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्ध बाकी स्मार्टवॉचेज को टक्कर दे पाएगी, चलिए जानते हैं इस डिटेल्स रिव्यू में. 

कैसा है डिजाइन: Prowatch ZN का डिजाइन काफी लाइटवेट और कंफर्टेबल है. पूरे दिन पहनने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. इसका राउंड डायल काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है. इसके एजेज शार्प नहीं हैं जो एक अच्छी बात है. हालांकि, मेरे हाथ के हिसाब से इसका डायल काफी बड़ा था लेकिन हाथ में पहनने के बाद ओवरऑल डिजाइन मुझे अच्छा लगा. मेटल बॉडी के साथ डिजाइन की गई ये स्मार्टवॉच स्टील जैसी फिनिश के साथ बनाई गई है. बेजल्स मुझे थोड़े से मोटे लगे लेकिन रेंज के हिसाब से इसे अवॉइड किया जा सकता है. 

रफ एंड टफ बिल्ड क्वालिटी: इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप इसे हर दिन रफ एंड टफ तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. जितने भी दिन मैंने इसे पहना इसका लुक पहले जैसा बरकरार रहा. इसमें स्क्रैचेज नहीं आई और शाइन भी बनी रही. बिल्ड क्वालिटी की बात आती है तो स्ट्रैप्स भी जरूरी होते हैं. मेरे पास जो वॉच आई उसमें सिलिकॉन स्ट्रैप्स थे जो काफी आरामदायक रहते हैं. पसीना आने पर भी कोई दिक्कत नहीं हुई. कुल मिलाकर इसकी बिल्ड क्वालिटी मुझे काफी अच्छी लगी. 

सेटअप प्रोसेस: इसे सेटअप करना काफी आसान है. आपको बस वॉच को ऑन करना है और इस पर दिए बारकोड को स्कैन करना है. इससे आप लावा स्मार्टवॉच की ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रहे कि ये वॉच iOS सपोर्ट नहीं करती है. अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो ही आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. इसे पूरी तरह से सेटअप करने में कुछ ही समय लगता है. 

डिस्प्ले कैसा है: Lava Prowatch ZN में 1.43 इंच का AMOLED ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्क्रीन क्वालिटी काफी क्लियर है और इसमें दी गई सभी डिटेल्स एकदम क्रिस्टल क्लियर दिखाई देती हैं. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है जिसके चलते धूप में इसकी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकेगी. इसका UI भी काफी स्मूद है जिसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकेगा. डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. 

हेल्थ फीचर्स: आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए यह वॉच एकदम परफेक्ट है. इससे आप स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को चेक कर सकते हैं. इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. चाहें आप वॉक करने गए हों या साइकिलिंग कर रहे हों या फिर बास्केटबॉल खेल रहे हों, यहां से आप सब कुछ ट्रैक कर सकते हैं. इसका डाटा भी काफी हद तक एक्यूरेट आता है. मैंने एक दूसरी स्मार्टवॉच के साथ इसके रिजल्टस को कंपेयर किया और इन दोनों के रिजल्ट्स लगभग एक जैसे रहे. 110 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं. वैसे तो इस फीचर का मैंने बहुत यूज नहीं किया लेकिन अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप अपने मूड के हिसाब से इसे चेंज कर सकते हैं. 

मैंने लगातार ही इस वॉच पर अपना हेल्थ डाटा ट्रैक किया और मुझे एकदम सटीक रिजल्ट मिले. हालांकि, कई बार वर्कआउट करते समय डाटा सही नहीं मिला. मैं तो स्विमिंग नहीं करती लेकिन जो लोग करते हैं उन्हें निराशा होगा क्योंकि इसमें स्विमिंग मोड मौजूद नहीं है. हालांकि, यह वॉच ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने में मदद करती है. यहां तक की फीमेल अपनी मैन्च्यूरेशन साइकिल्स को भी ट्रैक कर सकती हैं. 

UI और कनेक्टिविटी: इसका UI काफी स्मूद है और इसे ऑपरेट करना भी काफी आसान है. एक ऐप से जंप कर दूसरी ऐप पर जाना काफी स्मूद और लैग फ्री रहा. ऊपर से नीचे स्वाइप करने पर ते हैं तो इसमें जो नीचे वाला क्राउन है उससे आप सीधे वर्कआउट मेन्यू पर आ जाएंगे. एक रोटेटिंग क्राउन है जो बैक बटन की तरह भी काम करता है. स्वाइप डाउन करने पर क्विक सेटिंग्स और स्वाइप-अप करने पर मैसेज पैनल ओपन हो जाता है.

इस वॉच को फोन से Lava ProSpot ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इस ऐप में सारी हेल्थ इंफॉर्मेशन मिल जाएगी. साथ ही इसमें My Goal, Settings और Profile के अलग-अलग टैब दिए गए होंगे. इसका इंटरफेस काफी क्लीन और ईजी टू यूज है. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर की बात करें तो ये मुझे अच्छा लगा. अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां पर बहुत ज्यादा शोर नहीं है तो इसकी क्वालिटी काफी अच्छी आएगी. Lava Prowatch ZN को जितने दिन भी मैंने इस्तेमाल किया वॉच न तो हैंग हुई और न ही लैग की परेशानी आई. 

परफॉर्मेंस और बैटरी: Lava Prowatch ZN की चार्जिंग क्वालिटी की बात करें तो इसे 0 से 100% होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है. एक बार के फुल चार्ज में इसकी बैटरी 7 से 8 दिन तक आराम से चल सकती है. लेकिन अगर आप लगातार इसका ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करेंगे तो बैटरी बैकअप थोड़ा कम हो जाएगा. 

हमारा फैसला: 
Lava Prowatch ZN का ओवरऑल डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस कमाल की रही. हेल्थ-ट्रैकिंग का डाटा और भी ज्यादा सटीक हो सकता था. हालांकि, जिस प्राइस में इसे लॉन्च किया गया है उसके हिसाब से ये काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐप कनेक्टिविटी और इंटरफेस काफी स्मूद और क्विक है. यह कहना गलत नहीं होगा कि लावा की इस सेगमेंट में अच्छी शुरुआत की है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,599 रुपये है.