menu-icon
India Daily

दो डिस्प्ले के साथ आज लॉन्च होगा Lava Agni 3, कीमत होगी बजट में

Lava New Smartphone: Lava Agni 3 को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा और इसे 30,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट दिया जाएगा जो मोटोरोला रेजर 50 फोल्डेबल में उपलब्ध कराया गया था. चलिए जानते हैं सभी संभावित फीचर्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lava Agni 3
Courtesy: Lava

Lava New Smartphone: Lava Agni 3 को भारतीय मार्केट में 4 अक्टूबर यानी आज लॉन्च किया जाएगा. फोन के लॉन्च से पहले कई डिटेल्स सामने आ गई थीं जिससे पता चला था कि इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन की भी मौजूद है जो iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज की तरह होगी. लावा ने फोन के चिपसेट और कीमत सेगमेंट का भी खुलासा किया था. लॉन्च होने से पहले जानते हैं कि आखिर क्या-कुछ इस फोन में दिया जा सकता है. 

X पर टीजर पोस्ट में बताया गया है था कि यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट पर काम करेगा. यह वही प्रोसेसर है जो मोटोरोला रेजर 50 फोल्डेबल में दिया गया है. फोन के साइड में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन होगा, जिसका इस्तेमाल कुछ खास टास्क और एक्शन के शॉर्टकट के लिए किया जाएगा.

Lava Agni 3 के संभावित फीचर्स: 

इस फोन के कैमरा के साथ सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद होगा जिससे यह फोन ड्यूल एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जो Mi 11 Ultra जैसा ही होगा. रिपोर्ट के अनुसार, सेकेंडरी डिस्प्ले 1.74 इंच का हो सकता है. सेल्फी के लिए व्यूफाइंडर भी दिया जा सकता है. पीछे के डिस्प्ले में आप कॉल का जवाब भी दे पाएंगे, नोटिफिकेशन देख पाएंगे. 

हर टीजर से एक बार का संकेत मिल रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है. अगर इसके पहले के वर्जन की बात करें तो Lava Agni 2 को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. Lava Agni 3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और टेलीफोटो लेंस समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में डॉल्बी एटमस की सुविधा भी दी जा सकती है.