18950 रुपये तक सस्ता बिक रहा Lava Agni 3, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ
Lava Agni 3 Offer: Lava Summer Sale अमेजन पर शुरू हो चुकी है. यह सेल 9 मार्च तक चलेगी. इस दौरान आप अपने लिए या फिर अपने किसी फैमिली मेंबर के लिए नया फोन खरीद सकते हैं.
Lava Agni 3 Offer: Lava Summer Sale अमेजन पर शुरू हो चुकी है. यह सेल 9 मार्च तक चलेगी. इस दौरान आप अपने लिए या फिर अपने किसी फैमिली मेंबर के लिए नया फोन खरीद सकते हैं. चाहें आपका बजट कम हो या ज्यादा, यहां आपको हर तरह के बजट के ऑप्शन मिल जाएंगे. कुछ ही समय पहले लॉन्च हुए Lava Agni 3 लॉन्च हुआ था जिसे अब कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Lava Agni 3 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,499 रुपये है जिसे 18% डिस्काउंट के साथ 20,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 4,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, 1018 रुपये हर महीने EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करना है तो आपको 18,950 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. 1,000 रुपये का डिस्काउंट कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर दिया जाएगा.
Lava Agni 3 के फीचर्स:
इसमें 6.78 इंच का 120Hz 1.5K (1200 x 2652 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.74 इंच की AMOLED टच स्क्रीन है, जिसे रियर कैमरा यूनिट के बगल में रखा गया है. सेकेंडरी डिस्प्ले में कॉल, नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरे को मैनेज करने की सुविधा दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर के साथ 8GB रैम से लैस है. साथ ही इसमें 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.