Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

धूम मचाने आ रहा है Lava Agni 3 5G, धांसू फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Lava Agni 3 5G को भारतीय मार्केट में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC के साथ पेश किया जा सकता है. चलिए जानते हैं सभी संभावित डिटेल्स के बारे में. 

Lava
India Daily Live

Lava Agni 3 5G Launch: डॉमेस्टिक फोन ब्रांड Lava जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहे है. कंपनी Agni 3 5G को अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है. लावा के इस अपकमिंग 5G फोन का आधिकारिक टीजर सामने आ गया है. इसकी रियर कैमरा डिजाइन और कैमरा डिटेल्स लीक हुई हैं. फोन को 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेटअप के साथ दो कलर वेरिएंट में टीज किया गया है. इसे अमेजन के जरिए बेचा जाएगा. Lava Agni 3 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC के साथ पेश किया जा सकता है. 

Lava Agni 3 को 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह लॉन्च इवेंट YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में फोन को दो कलर में दिखाया गया है. इसमें रियर पैनल के ऊपर की तरफ एक चौकोर साइज का कैमरा मॉड्यूल है. 

Lava Agni 3 5G के संभावित फीचर्स: 

इसके कैमरा आइलैंड पर 50MP OIS लिखा हुआ है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC से लैस हो सकता है. 

Lava Agni 3 5G में Lava Agni 2 5G की तुलना में कई अपग्रेड दिए जाने की संभावना है. बता दें कि डाउनलोड वेरिएंट को पिछले साल मई में 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 21,999 रुपये थी और इसे विरिडियन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Lava Agni 2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी (2220x1080 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC पर काम करता है. इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा यूनिट भी मौजूद है. इसमें 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है.