How To Update Fastag KYC Online: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने One Vehicle, One FASTag शुरू किया था जिसके चलते टोल कलेक्शन आसान हो जाएगा. यह पहल इसलिए की गई है क्योंकि कई लोग एक ही FASTag को कई व्हीकल्स पर इस्तेमाल करते हैं. नए नियम के तहत NHAI ने सभी FASTag यूजर्स के लिए KYC जरूरी कर दी है. पहले इसकी डेडलाइन 31 जनवरी 2024 की थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दिया गया था.
अगर आप भी FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी तक KYC नहीं कराया है तो आपके पास बस आज तक ही समय है. अगर आप आपने KYC पूरी नहीं की तो कल यानी 1 मार्च से आपका FASTag डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. आप NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी FASTag KYC का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर KYC नहीं होता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स के साथ आप इसे पूरा कर सकते हैं.
इस तरह अपडेट करें FASTag KYC:
सबसे पहले आपको https://ihmcl.co.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा.
फिर My Profile पर जाना होगा. इसके बाद KYC को सेलेक्ट करना होगा.
सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें. बस आपका काम हो जाएगा.
बैंक वेबसाइट के जरिए ऐसे करें KYC पूरी:
सबसे पहले आपको https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/product-overview पर जाना होगा. फिर अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें.
इसके बाद बैंक के FASTag पोर्टल पर जाएं.
KYC अपडेट करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें. बस आपका काम हो जाएगा.
FASTag KYC अपडेट करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:
वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसर, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड या NREGA जॉब कार्ड, वहीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
FASTag KYC स्टेटस कैसे चेक करें:
सबसे पहले आपको https://ihmcl.co.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा.
फिर My Profile पर जाएं. यहां से KYC स्टेटस चेक करें.