menu-icon
India Daily

ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन क्लासेज, हर काम में बेस्ट हैं ये Laptops, कीमत हर किसी के बजट में 

Laptops Under Rs 20000: अगर आप अपने ऑफिस के लिए या फिर अपने बच्चे के लिए एक सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको तीन अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Laptops Under Rs 20000

Laptops Under Rs 20000: क्या आप अपने लिए या अपने बच्चे की ऑनलाइन क्लास के लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको कुछ अच्छे लैपटॉप्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हैं. इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ये सभी नॉर्मल कामकाज के लिए एकदम सही रहेंगे. इस लिस्ट में Lenovo V15, HP 255 G9 और ASUS Vivobook Go शामिल हैं. ध्यान रहे कि कीमत हमेशा बदलती रहती है, तो खरीदने से पहले चेक जरूर करें. 

HP 255 G9: इसकी कीमत 27,057 रुपये है लेकिन इसे 27 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें एएमडी एथलॉन ड्यूल कोर 3050U प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 4 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम DOS दिया गया है. साथ ही 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह 2.5 किलो का है. यह काफी पतला और लाइट लैपटॉप है. 

ASUS Vivobook Go 15: इसकी कीमत 33,990 रुपये है लेकिन इसे 41 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर N4020 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 4 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें विंडोज 11 होम दिया गया है. साथ ही 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह 1.57 किलो का है. यह काफी पतला और लाइट लैपटॉप है. यह MS Office के साथ आता है. 

Lenovo V15: इसकी कीमत 45,000 रुपये है लेकिन इसे 55 फीसद डिस्काउंट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर 4 जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें विंडोज 11 होम दिया गया है. इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 35Wh बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की है. यह 1.85 किलो का है.