menu-icon
India Daily

Laptop Buying Tips: नया लैपटॉप खरीदने से पहले नहीं दिया इन 8 बातों पर ध्यान, नहीं तो पैसा हो जाएगा बर्बाद

Laptop Buying Tips: अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लिए एक बेस्ट लैपटॉप चुन सकते हैं. यहां हम आपको 8 टिप्स दे रहे हैं जो लैपटॉप चुनने में आपकी मदद करेंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Laptop Buying Tips
Courtesy: Canva

Laptop Buying Tips: लैपटॉप का पावरफुल होना जितना जरूरी है उतना ही इसका कॉम्पैक्ट होना भी जरूरी है. लैपटॉप ऐसा होना चाहिए कि इस पर ऑफिस के सारे टास्क भी पूरे किए जा सकें और आपके पर्सनल टास्क भी किए जा सके. चाहे आप वेब ब्राउज कर रहे हों, टाइप करना चाहते हों, वीडियो प्रोडक्शन पर काम कर रहे हों या कुछ बेहतरीन गेम्स खेल रहे हैं, लैपटॉप का बेस्ट होना जरूरी है. 

अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. बिना सोचे-समझे लैपटॉप खरीदने से आपको ही नुकसान झेलना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में. 

नया लैपटॉप खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

जरूरत के अनुसार चुनें: अपनी जरूरतों के हिसाब से लैपटॉप चुनना चाहिए. अगर आप सिर्फ बेसिक काम करना चाहते हैं, तो एक बेसिक मॉडल सही रहेगा. लेकिन अगर आप गेमिंग या हेवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक पावरफुल मॉडल चुनना होगा.

प्रोसेसर: लैपटॉप का प्रोसेसर उसकी स्पीड और कैपेसिटी को निर्धारित करता है. आम तौर पर, इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर अच्छे माने जाते हैं.

रैम और स्टोरेज: लैपटॉप में रैम और स्टोरेज पर्याप्त होनी बेहद जरूरी होती हैं. इससे मल्टीटा3स्किंग आसान हो जाती है. इसमें आप अपने सारा डाटा स्टोर रख सकते हैं. 

बैटरी लाइफ: अगर आप अपने लैपटॉप को अक्सर बाहर ले जाते हैं, तो इसके लिए ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए होता है. ऐसे में आपको अपने लिए ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जिसका बैटरी बैकअप अच्छा हो.

डिस्प्ले: एक अच्छी क्वालिटी वाला डिस्प्ले आपके लैपटॉप को और भी बेहतर बना सकता है. ऐसे में फुल एचडी या 4के डिस्प्ले का चुनाव करें. 

पोर्ट और कनेक्टिविटी: सुनिश्चित करें कि आपके लैपटॉप में यूएसबी, एचडीएमआई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन्स हों जिससे लैपटॉप के साथ आसानी से एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. 

ऑपरेटिंग सिस्टम: आप विंडोज, मैकओएस या क्रोमओएस में से किसी एक को चुन सकते हैं. अपनी जरूरतों और पसंद के अनुसार ही इसे चुनें.

बजट: अपने बजट के अनुसार लैपटॉप चुनें. आपको यह ध्यान रखना होगा कि जरूरत से ज्यादा महंगा लैपटॉप खरीदना आपका बजट बिगाड़ सकता है.